सोनीपत: हरियाणा की सोनीपत एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी (Sonipat Special Task Force) है. एसटीएफ की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों यहां से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा हत्या व कत्ल के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में भी इनका नाम आ चुका है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान धीरज और दौलत के रूप में हुई है. दोनों सोनीपत के बख्तावरपुर गांव के रहने वाले हैं.
एसटीफ इंचार्ज सतीश देशवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार दोनो आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहे थे. हत्या के दो मामलों में इन दोनो का नाम आ चुका है. पहला हसनपुर गांव के रहने वाले बाला नाम के एक शख्स की हत्या का आरोप भी इन धीरज और दौलत पर है. इसके अलावा इन दोनो पर जाटी गांव की रहने वाली सोनिया नाम की एक युवती की भी हत्या का आरोप है. ये युवती बदमाश धीरज की गर्लफ्रेंड थी. दोनो इसी मुकदमे में सोनीपत जेल में बंद थे. कुछ दिन बाद इन्हे जमानत मिल गई थी जिसके बाद से ही ये दोनो फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें-रोहतक में दो नाबालिगों ने नीरज बवाना गैंग का सदस्य बनकर मांगी थी रंगदारी, पुलिस ने किया गिफ्तार
एसटीएफ इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों ने फरारी के दौरान सोनीपत के धतूरी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था. आज दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि दोनों से गहनता से पूछताछ की जा सके. दोनों पर दो दर्जन से ज्यादा संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप भी है.
देशवाल ने बताया कि बख्तावरपुर गांव के रहने वाले धीरज को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसके साथी दौलत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों पर दो दर्जन से ज्यादा संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. इन पर हरियाणा पुलिस ने 5-5 हजार रुपये का ईनाम भी रख रखा था. यह पिछले 6 महीने से सोनीपत के इलाके में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल अभी इन दोनों से इनके हथियार बरामद किए जाना है.सोनीपत पुलिस इनसे वारदातों में इस्तेमाल हथियारों को भी बरामद करेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP