सोनीपत: जिला कारागार के बैरक नंबर-3 में बंद छह बंदियों से जेल प्रशासन को मोबाइल फोन मिला है. जेल प्रशासन ने चेकिंग अभियान के दौरान पाया कि ये मोबाइल जेल के अंदर कोने से मिट्टी निकालकर दबाए गए थे. जिन बंदियों से मोबाइल बरामद हुआ, वो भैंसवाल के तिहरे हत्याकांड समेत अन्य मामलों में नामजद है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट कॉम्प्लैक्स चौकी में केस दर्ज किया है.
जेल उप अधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि बैरक नंबर-3 में मोबाइल फोन होने की सूचना मिली थी. जिस पर बुधवार को चैकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन मोबाइल नहीं मिला. उसके बाद गुरुवार शाम फिर से चेकिंग की गई. जिसके बाद पुलिस को एक मोबाइल और सिम कार्ड मिला.
बैरक में बंदी हत्यारोपी सुमित, परमजीत, नितेश, योगेश, नवीन और रोहित से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी मोबाइल उसका होने से मना कर दिया. जिस पर सभी छह बंदियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी. सभी छह आरोपी एक ही गुट के हैं. इनमें भैंसवाल-कटवाल में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी भी हैं. इन पर हत्या समेत अन्य मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने इन पर 42ए प्रिजनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढे़ं:-अंबाला में कोरोना से 16वीं मौत, सामने आए 48 नए मरीज
मामले के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचा? साथ ही मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालकर पता लगाया जाएगा कि उससे किस नंबर पर किसने बातचीत की है? पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास करेगी.