सोनीपत: बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत (BR Ambedkar National Law University Sonipat) में छात्र मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणा महिला आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व दो प्रोफेसर समेत सिक्योरिटी गार्ड्स पर भद्दी टिप्पड़ियां कर सेक्सुअल हरासमेंट का गंभीर आरोप लगाया है. पत्र के मिलते ही हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा किया.
हरियाणा महिला आयोग (Haryana Commission for Women) की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने कॉलेज के छात्र- छात्राओं से इस पूरे मामले में बातचीत की. इस छात्राओं ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष से कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें कोई भी मूलभूत सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है. रजिस्ट्रार उन पर बेवजह का दबाव बना रहे हैं. हम ये बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.
प्रीति भारद्वाज दलाल ने मीडिया को बताया कि हमारे पास यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं ने वीडियो और शिकायत भेजकर सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया है. हम इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं. हरियाणा के गवर्नर व मुख्यमंत्री को एक पत्र इस पूरे मामले में लिखा जाएगा.
सोनीपत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Sonipat National Law University) के छात्र और छात्राओं ने मीडिया को बताया कि यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की कोई भी मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है. जबकि उन्हें उच्च कोटि कि सुविधाएं देने की बात एडमिशन के दौरान कही गई थी. वह कई बार इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक वह पूरी नहीं हुई है. वही हरियाणा महिला आयोग की सदस्य के सामने की छात्राओं ने रजिस्ट्रार वह कई लोगों पर उन पर भद्दी टिप्पणी करने के आरोप लगाए.
एक छात्र ने बताया कि बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पिछले तीन सालों से यह समस्या चली आ रही है. तीन साल पहले यहां वीसी मैम नहीं थी. वीसी मैम से पहले रजिस्ट्रार थे. सबसे पहले उनके पास ये मांगे रखी गई थी. रजिस्ट्रार ने खुद के फायदे के लिए फाइलें अटका के रखी हुई थी जिस कारण से फाइलें पास नहीं हो पाई. इसी वजह से हमें इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी प्रमुख मांगों के अंदर जो पहली सबसे बड़ी मांग है वो यह है कि रजिस्ट्रार को उसके पद से हटाया जाय तब जाकर यहां इंस्टीट्यूशन सही हो पाएगा.