सोनीपत: सोनीपत में बिजली मैकेनिक को आयकर विभाग का नोटिस देने का मामला सामने आया है. नोटिस में बिजली मैकेनिक की फर्म से 7 करोड़ रुपए के लेन-देन को लेकर जवाब मांगा गया है. इस नोटिस के मिलने के बाद बिजली मैकेनिक को उनके नाम और दस्तावेजों के जरिए फर्जी फर्म बनाने के बारे में जानकारी मिली. इस पर उन्होंने सदर थाना पुलिस सोनीपत में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शातिर ठग नित नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सोनीपत जिले के सदर थाने में सामने आया है. सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बाघड़ू निवासी वीरेंद्र ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. पीड़ित के पैन कार्ड से किसी व्यक्ति ने एसबीजे इंटरप्राइजेज नाम से फर्म बना रखी है.
फर्म बनाने के बाद वर्ष 2020- 2021 में करीब 7 करोड़ रुपए का लेन-देन किया गया था. जिसके बाद वीरेंद्र को आयकर विभाग का नोटिस मिला था. वीरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी व्यक्ति ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिए फर्जी कंपनी बना रखी है. इस कंपनी के जरिए आरोपी ने करोड़ों रुपए का लेन-देन किया है. इससे पहले वीरेंद्र ने सीएम विंडो पर इसकी शिकायत की थी.
पढ़ें: TGT Exam 2023: हिसार में पेपर सॉल्वर गैंग गिरफ्तार, हिसार का युवक है मास्टरमाइंड
सीएम विंडो की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, किसी शातिर व्यक्ति ने सोनीपत के एक व्यक्ति के आधार कार्ड व पेन कार्ड से फर्जी कंपनी शुरू कर ली थी और इस कंपनी के जरिए उसने करोड़ों रुपए का लेन-देन किया था. वीरेंद्र को आयकर विभाग का नोटिस मिलने पर इस फर्जी कंपनी के बारे में पता चला था.