ETV Bharat / state

गोहाना उपमंडल परिसर में लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल - gohana coronavirus

गोहाना उपमंडल कार्यालय में सैनिटाइजेशन टनल लगाया गया है. ये टनल इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा लगाया गया है. विस्तार से पढ़ें खबर...

Sanitization tunnel set up in Gohana sub-division premises
Sanitization tunnel set up in Gohana sub-division premises
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 7:21 PM IST

सोनीपत: गोहाना उपमंडल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा टनल लगया है. उपमंडलीय परिसर में जो भी अधिकारी कर्मचारी आएगा, उसे टनल से गुजरना होगा.

गोहाना उपमंडल परिसर में लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल

इस टनल से गुजरने के दौरान पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा. एसडीम आशीष वशिष्ठ ने टनल का लोकार्पण किया और इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान बलजीत दांगी अपनी पुत्रवधू वार्ड नंबर-5 नगर पार्षद सुचिता दांगी के साथ टनल उपमंडल परिसर में पहुंचे.

गोहाना एसडीम ने कहा है कि नगर परिषद की वार्ड नंबर-5 की नगर पार्षद सुजीता दांगी और इंसान फाउंडेशन के ट्रस्ट के प्रधान बलजीत दांगी ने सैनिटाइज टनल उप मंडलीय परिसर में लगाई है. आजकल में दूसरा सैनिटाइज टनल भी मिल जाएगा, जो गोहाना नागरिक अस्पताल के अंदर लगाया जाएगा.

सोनीपत: गोहाना उपमंडल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा टनल लगया है. उपमंडलीय परिसर में जो भी अधिकारी कर्मचारी आएगा, उसे टनल से गुजरना होगा.

गोहाना उपमंडल परिसर में लगाई गई सैनिटाइजेशन टनल

इस टनल से गुजरने के दौरान पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाएगा. एसडीम आशीष वशिष्ठ ने टनल का लोकार्पण किया और इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रधान बलजीत दांगी अपनी पुत्रवधू वार्ड नंबर-5 नगर पार्षद सुचिता दांगी के साथ टनल उपमंडल परिसर में पहुंचे.

गोहाना एसडीम ने कहा है कि नगर परिषद की वार्ड नंबर-5 की नगर पार्षद सुजीता दांगी और इंसान फाउंडेशन के ट्रस्ट के प्रधान बलजीत दांगी ने सैनिटाइज टनल उप मंडलीय परिसर में लगाई है. आजकल में दूसरा सैनिटाइज टनल भी मिल जाएगा, जो गोहाना नागरिक अस्पताल के अंदर लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.