ETV Bharat / state

UP के बागपत में रोहतक और सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ किया

रोहतक और सोनीपत जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेकड़ा गांव (बागपत) में लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ किया है.

Rohtak and Sonipat Health Department busted Gender Examination Center in Baghpat, UP
Rohtak and Sonipat Health Department busted Gender Examination Center in Baghpat, UP
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 8:17 PM IST

सोनीपत: गुरुवार को बागपत के खेकड़ा गांव में लिंग जांच करने वाला गिरोह अब हरियाणा की बजाय उत्तर प्रदेश में ज्यादा सक्रिय हो चुका है. रोहतक और सोनीपत जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेकड़ा गांव में लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ किया है.

पीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास सैनी ने बताया कि डमी महिला का अल्ट्रासाउंड कराने और लिंग जांच करने की एवज में 14 अक्टूबर को दलाल ने उत्तर प्रदेश के खेकड़ा कस्बे में बुलाया और फिर जांच केंद्र पर डॉक्टर ना होने की बात कहकर वापस भेज दिया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार विभाग की टीम सहित डमी महिला 15 अक्टूबर को फिर से जांच केंद्र पर पहुंची और 20,000 रुपये और आईडी जमा कराने के बाद महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें लड़की होना बताया गया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का किया भंडाफोड़

वहीं लिंग जांच के इस गोरखधंधे में जांच करने में शामिल दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. जो डॉ. ममता के नाम से फर्जी क्लीनिक चलाती थी. वहीं क्लीनिक से कुछ प्रतिबंधित दवाएं और एमटीपी किट भी बरामद की गई.

टीम ने एक दलाल महिला को गिरफ्तार कर पुलिस को सौप दिया और क्लीनिक डॉक्टर फरार हो गया. कार्रवाई करने वाली टीम में सोनीपत से डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. सुभाष, रोहतक से डॉ. विकास सैनी, डॉ. विशाल चौधरी, डॉ. विकास डांगी, डॉ. विजय, नीरज और जोगेन्द्र सैनी मौजूद थे.

सोनीपत: गुरुवार को बागपत के खेकड़ा गांव में लिंग जांच करने वाला गिरोह अब हरियाणा की बजाय उत्तर प्रदेश में ज्यादा सक्रिय हो चुका है. रोहतक और सोनीपत जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खेकड़ा गांव में लिंग जांच केंद्र का भंडाफोड़ किया है.

पीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास सैनी ने बताया कि डमी महिला का अल्ट्रासाउंड कराने और लिंग जांच करने की एवज में 14 अक्टूबर को दलाल ने उत्तर प्रदेश के खेकड़ा कस्बे में बुलाया और फिर जांच केंद्र पर डॉक्टर ना होने की बात कहकर वापस भेज दिया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

वहीं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार विभाग की टीम सहित डमी महिला 15 अक्टूबर को फिर से जांच केंद्र पर पहुंची और 20,000 रुपये और आईडी जमा कराने के बाद महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें लड़की होना बताया गया.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय लिंग जांच गिरोह का किया भंडाफोड़

वहीं लिंग जांच के इस गोरखधंधे में जांच करने में शामिल दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. जो डॉ. ममता के नाम से फर्जी क्लीनिक चलाती थी. वहीं क्लीनिक से कुछ प्रतिबंधित दवाएं और एमटीपी किट भी बरामद की गई.

टीम ने एक दलाल महिला को गिरफ्तार कर पुलिस को सौप दिया और क्लीनिक डॉक्टर फरार हो गया. कार्रवाई करने वाली टीम में सोनीपत से डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. सुभाष, रोहतक से डॉ. विकास सैनी, डॉ. विशाल चौधरी, डॉ. विकास डांगी, डॉ. विजय, नीरज और जोगेन्द्र सैनी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.