सोनीपत: दिल्ली से पानीपत तक नेशनल हाईवे-1 के चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया है. लेकिन अब यह वाहन चालकों के लिए खतरा भी बनता जा रहा है, क्योंकि कई जगह रोड की चौड़ाई बहुत कम है जहां पर हादसे होने का खतरा बहुत ज्यादा होता है.
ताजा मामला राई एजुकेशन सिटी के पास से सामने आया है, जहां पर एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक को घुमा दिया और वह निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए खोदे गए खड्डे में जा गिरा. ट्रक आधे से ज्यादा सड़क में धंस गया जिसके बाद ट्रक चालक ने कहा कि यह एनएचएआई की लापरवाही है और उसे दो से ढाई लाख का नुकसान हुआ है और चोट भी आई है.
ट्रक चालक चमन लाल ने बताया कि वह सामान लेकर गाजियाबाद जा रहा था और एनएचएआई की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. क्योंकि रोड को बनाने के लिए उखाड़ा गया है, लेकिन इसका काम नहीं किया जा रहा है.जिसके कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं.