सोनीपत: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टेशन पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत पांच गुणा बढ़ा दी है. जिस वजह से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की संख्या भी बहुत कम रही.
वहीं प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ने से बिक्री पर भी असर पड़ा है. इससे पहले स्कूल कॉलेज में आने जाने वाले विद्यार्थी भी स्टेशन पर आते जाते थे लेकिन शिक्षण संस्थानों के बंद होने के चलते स्टेशन परिसर में वीरानी छाई रहती है.
स्टेशन पर टिकट विक्रेता अनिल कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री में 80 फीसदी की कमी आई है. वहीं रेलवे ने भी लोगों से अपील की है कि स्टेशन पर भीड़ कम ही रखे और जब भी स्टेशन पर आये तो मास्क पहनकर जरूर आएं.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित