सोनीपत: तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (farmers protest) जारी है. इस दौरान कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में गुरुवार को एक और किसान ने दम तोड़ दिया. मृतक किसान का नाम करनैल सिंह बताया जा रहा है, जो पंजाब के पटियाला का रहने वाला था. मृतक किसान करनैल सिंह की उम्र 60 साल थी. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है. बहरहाल पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा.
करनैल सिंह दो माह से आंदोलन में शामिल थे. उनकी तीन-चार दिन से तबियत खराब थी. बुधवार रात को वे बेहोश हो गए. जब साथी किसानों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो नहीं उठे. इस पर डॉक्टर को बुलाकर जांच कराई तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की सूचना कुंडली थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है. साथी किसानों का कहना है कि वे अविवाहित थे. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा.
ये भी पढ़ें- Triple Murder in Faridabad: हरियाणा में घर में घुसकर तीन लोगों की हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस