सोनीपत: पिछले कुछ वक्त से लाइन मैन और स्टॉफ से मिल रही शिकायत के आधार पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बीती राज जिला अदालत स्थित अधिवक्ताओं (एडवोकेट्स) के चैंबरों में छापामार कार्रवाई की.
सोनीपत में वकीलों के चैंबर पर छापा
कार्रवाई के दौरान पाया गया कि नए चैंबर ब्लॉक के करीब 539 चैंबरों के बनने के चार साल बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया. कई चैंबर बंद मिले जबकि कईयों में दरवाजों और दिवारों के अंदर से बिजली के अवैध कनेक्शन किए गए थे. बता दें कि परिसर में एक हजार से ज्यादा वकीलों के चैंबर्स हैं.
पाए गए 156 अवैध कनेक्शन
कार्रवाई की शुरुआत शुक्रवार देर शाम हुई और जांच रात सवा 12 बजे तक चलती रही. निगम की टीम का नेतृत्व एसडीओ केशव कुमार ने किया. जिनके साथ एसडीओ सौरभ, हिम्मत सिंह और रोहित कुमार टीम में शामिल रहे. बिजली अधिकारियों ने चैंबरों की जांच की, जिसमें बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाई गई. जांच में लगभग 156 चैंबरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई. जिनपर 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.
4 टीमों ने 6 घंटे की छापेमारी
बता दें कि बिजली निगम की 4 टीमों ने करीब 6 घंटे तक कार्रवाई की. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की. जिससे कोई सवाल ना उठा सके.
ये भी पढ़िए: जाट नेता ने डिप्टी सीएम को याद दिलाया वादा, कहा- सरकार से लागू करवाएं आरक्षण
एसडीओ केशव कुमार ने बताया कि कई वकीलों ने अपने चैंबरों में बिजली आपूर्ति के लिए अवैध कनेक्शन लगा रखा था, जो गैर-कानूनी है. ये सीधे तौर पर बिजली की चोरी का मामला बनता है. वकीलों ने दरवाजे के पीछे से अवैध रूप से बिजली आपूर्ति ले रखी थी. अब संबंधित वकीलों को नोटिस दिया जाएगा. अगर नोटिस के बाद भी जुर्माना राशि नहीं दी गई तो संबंधित वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.