सोनीपत: रोहट गांव सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या (elderly murder case in sonipat) मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मोनू और रविंदर उर्फ सनी के रूप में हुई है. खबर है कि दोनों ने पहले तो बुजुर्ग सत्यनारायण के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और बाद में अपने दो और साथियों के साथ उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी.
इस मामले में सोनीपत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग के मुताबिक दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है. दोनों आरोपी अमित उर्फ मोनू और रविंदर नाथूपुर गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों बदमाशों ने 24 अक्टूबर की रात को हरियाणा के कई जिलों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया और बाद में सोनीपत के गांव रोहट में परचून की दुकान चलाने वाले एक 65 साल के बुजुर्ग सत्यनारायण नाम के दुकानदार की हत्या कर दी.
बुजुर्ग की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी. सोनीपत एसपी हिमांशु गर्ग ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बदमाशों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर झज्जर और रोहतक में लूट की कई वारदातों को उसी रात अंजाम दिया था. जिसके बाद इन्होंने सत्यनारायण हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया. अमित उर्फ मोनू पर इससे पहले लूट डकैती और चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और ये एक डकैती के मुकदमे में सजा भी काट चुका है.