ETV Bharat / state

गुमड़ गांव में मिलावटी शराब की सप्लाई करने का आरोपी राजबीर चढ़ा पुलिस के हत्थे - गांव गुमड़ शराब मौत मामला आरोपी गिरफ्तार

गुमड़ गांव में मिलावटी शराब की सप्लाई करने का आरोपी राजबीर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.

sonipat Gumad village poisonous liquor death
sonipat Gumad village poisonous liquor death
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 10:42 AM IST

सोनीपत: गांव गुमड़ में मिलावटी शराब पीने से हुई लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने गांव के राजबीर नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना गन्नौर पुलिस ने राजबीर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी राजबीर को पुलिस ने अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के पहले दिन राजबीर ने पुलिस ने बताया कि वो 1 महीने से एक ब्रांड की देशी शराब को गांव में सप्लाई कर रहा था. उसने ये शराब गांव सिटावली निवासी अजीत उर्फ जीता से खरीदी थी और अजीत ने शराब को नैना तैतारपुर फैक्ट्री से खरीदा था. साथ ही पुलिस राजबीर से यह भी पता लगा रही है कि उसने अब तक शराब को कहां-कहां सप्लाई किया है.

बता दें कि, शराब पीने से बीमार पड़े गांव गुमड़ निवासी नवीन ने गन्नौर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 4 नवंबर को उसने अपने भाई रामनारायण को शराब मंगवाने के लिए कहा था. जिस पर रामनारायण ने गांव के ही राजबीर से शराब मंगवाई थी. वो खेत में ही देशी शराब की बोतल देकर चला गया था. उसके बाद उसने आधी बोतल खेत में पी ली और आधी बाद में घर आकर पीने के बाद सो गया. जब वो सुबह सोकर उठा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. ज्यादा हालत खराब होने पर उसे खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवीन ने आरोप लगाया था कि राजबीर द्वारा उपलब्ध कराई गई मिलावटी व नकली शराब पीने से उसकी हालत बिगड़ी. सिटी चौकी प्रभारी कुलदीप दहिया ने बताया कि पुलिस ने नवीन के बयान पर राजबीर के खिलाफ धारा 304, 328, 420 व 72 आबकारी अधिनियम संशोधित बिल-2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और कार्रवाई करते हुए आरोपित राजबीर को गिरफ्तार कर अदालत से 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

सोनीपत: गांव गुमड़ में मिलावटी शराब पीने से हुई लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने गांव के राजबीर नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना गन्नौर पुलिस ने राजबीर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. आरोपी राजबीर को पुलिस ने अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के पहले दिन राजबीर ने पुलिस ने बताया कि वो 1 महीने से एक ब्रांड की देशी शराब को गांव में सप्लाई कर रहा था. उसने ये शराब गांव सिटावली निवासी अजीत उर्फ जीता से खरीदी थी और अजीत ने शराब को नैना तैतारपुर फैक्ट्री से खरीदा था. साथ ही पुलिस राजबीर से यह भी पता लगा रही है कि उसने अब तक शराब को कहां-कहां सप्लाई किया है.

बता दें कि, शराब पीने से बीमार पड़े गांव गुमड़ निवासी नवीन ने गन्नौर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 4 नवंबर को उसने अपने भाई रामनारायण को शराब मंगवाने के लिए कहा था. जिस पर रामनारायण ने गांव के ही राजबीर से शराब मंगवाई थी. वो खेत में ही देशी शराब की बोतल देकर चला गया था. उसके बाद उसने आधी बोतल खेत में पी ली और आधी बाद में घर आकर पीने के बाद सो गया. जब वो सुबह सोकर उठा तो उसकी हालत बिगड़ने लगी. ज्यादा हालत खराब होने पर उसे खानपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: जहरीली शराब कांड के मुख्य सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवीन ने आरोप लगाया था कि राजबीर द्वारा उपलब्ध कराई गई मिलावटी व नकली शराब पीने से उसकी हालत बिगड़ी. सिटी चौकी प्रभारी कुलदीप दहिया ने बताया कि पुलिस ने नवीन के बयान पर राजबीर के खिलाफ धारा 304, 328, 420 व 72 आबकारी अधिनियम संशोधित बिल-2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया था और कार्रवाई करते हुए आरोपित राजबीर को गिरफ्तार कर अदालत से 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.