ETV Bharat / state

गोहाना अनाज मंडी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा हुई धान की खरीद

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:07 PM IST

गोहाना अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल के मुकाबले ज्यादा थी. पिछले साल के मुकाबले इस साल डेढ़ गुना ज्यादा धान की आवक हुई है.

paddy procurement in  Gohana grain market
गोहाना अनाज मंडी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा हुई धान की खरीद

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल से ज्यादा है. पीआर धान की सरकारी खरीद की बात की जाए तो इस साल पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है. दूसरे जिलों से भी किसान यहां पर धान की फसल के भाव अच्छा होने के कारण लगातार लेकर पहुंच रहे थे. पिछली 15 तारीख को सरकारी खरीद बंद हो चुकी है. टोटल अराइवल की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा अबकी बार पीआर धान की खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है.

गोहाना अनाज मंडी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा हुई धान की खरीद

गोहाना अनाज मंडी के अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल हमारे पास 10 लाख क्विंटल धान की खरीद की गई थी, लेकिन इस साल 15 लाख 63 हजार क्विंटल पीआर धान की खरीद हो चुकी है. जो पिछले साल से ज्यादा खरीद अबकी बार हुई है. अबकी बार धान की फसल की अराइवल ज्यादा थी. उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद अब बंद हो चुकी है. जिसकी 15 नवंबर लास्ट डेट थी.

बता दें कि, गोहाना अनाज मंडी में रोहतक, झज्जर, पानीपत, करनाल, जींद और सोनीपत के आसपास के गांव किसान धान की फसल लेकर गोहाना अनाज मंडी में पहुंचे थे, क्योंकि अबकी बार यहां पर खरीद और मंडियों से ज्यादा अच्छी हो रही थी. इसीलिए ज्यादा अराइवल धान की हुई हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में किसान रैली, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे दुष्यंत

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में धान की आवक पिछले साल से ज्यादा है. पीआर धान की सरकारी खरीद की बात की जाए तो इस साल पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है. दूसरे जिलों से भी किसान यहां पर धान की फसल के भाव अच्छा होने के कारण लगातार लेकर पहुंच रहे थे. पिछली 15 तारीख को सरकारी खरीद बंद हो चुकी है. टोटल अराइवल की बात की जाए तो पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा अबकी बार पीआर धान की खरीद गोहाना अनाज मंडी में की गई है.

गोहाना अनाज मंडी में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा हुई धान की खरीद

गोहाना अनाज मंडी के अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल हमारे पास 10 लाख क्विंटल धान की खरीद की गई थी, लेकिन इस साल 15 लाख 63 हजार क्विंटल पीआर धान की खरीद हो चुकी है. जो पिछले साल से ज्यादा खरीद अबकी बार हुई है. अबकी बार धान की फसल की अराइवल ज्यादा थी. उन्होंने बताया कि सरकारी खरीद अब बंद हो चुकी है. जिसकी 15 नवंबर लास्ट डेट थी.

बता दें कि, गोहाना अनाज मंडी में रोहतक, झज्जर, पानीपत, करनाल, जींद और सोनीपत के आसपास के गांव किसान धान की फसल लेकर गोहाना अनाज मंडी में पहुंचे थे, क्योंकि अबकी बार यहां पर खरीद और मंडियों से ज्यादा अच्छी हो रही थी. इसीलिए ज्यादा अराइवल धान की हुई हैं.

ये भी पढ़ें: नूंह में किसान रैली, डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार नूंह पहुंचे दुष्यंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.