सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने खुरमपुर गांव में दिल्ली निवासी गौतम कोहली की हत्या (murder in sonipat) के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले में अन्य आरापियों को भी गिरफ्तार किया जा सके. खरखौदा थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि 30 जुलाई को चंद्रप्रकाश निवासी सुभाष नगर, दिल्ली ने शिकायत दी थी कि मनोज, शौकीन व अन्य युवकों ने उसके बेटे गौतम की पैसों के लेनदेन को लेकर अपहरण करने के बाद खुरमपुर गांव में ले जाकर हत्या की है.
खरखौदा पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश करते हुए अशोक नगर, दिल्ली निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मुकेश ने ही हत्यारोपी को गौतम के बारे में पूरी जानकारी देने का काम किया था, जिसके बाद ही मनोज और शौकीन ने गौतम का अपहरण किया और उसके बाद खुरमपुर गांव में लाकर अगले दिन उसकी हत्या कर दी. थाना प्रभारी विवेक मलिक का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में दिल्ली के युवक की आधा दर्जन गोली मारकर हत्या, एयरपोर्ट पर करता था काम
बता दें कि, बीते शुक्रवार को सोनीपत के गांव खुरमपुर में दिल्ली के रहने वाले युवक गौतम कोहली की हत्या का मामला सामने आया था. गौतम शादीशुदा था और उसकी एक बेटी है. वह एयरपोर्ट पर आने वाले कस्टम के सामान को क्लीयरेंस करवाने का काम करता था. गुरुवार की शाम को लापता हुए गौतम के परिजन बीते शुक्रवार को उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराने थाने में पहुंचे. जहां उन्हें उसकी हत्या की जानकारी मिली. मृतक के परिजनों ने शिकायत में मनोज नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था.