सोनीपत: गोहाना मंडल में कोई भी दुकानदार किसी भी प्रवासी मजदूर से 3 महीने तक किराया ना ले. इसके लिए 3 गाड़ियां लगाकर प्रत्येक कॉलोनी और शहर की सभी जोनों पर अनाउंसमेंट की जा रही है.
वहीं गोहाना उपमंडल एसडीएम आशीष वशिष्ठ हिदायत दी है कि कोई भी मकान मालिक ने प्रवासी मजदूरों से किराया मांगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 3 महीने तक सभी के लिए किराया फ्री रहेगा.
गोहाना उपमंडल एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी से अपील भी करना चाहते हैं कि 3 महीने तक कोरोना वायरस की महामारी के चलते किसी भी प्रवासी मजदूर से किराया ना लिया जाए.
अगर फिर भी कोई किराया लेता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पहले तो प्रशासन ने अपील की है और ये सभी को आदेश भी दिए हैं कि 3 महीने तक सभी प्राइवेट स्थानों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों से किराया ना लिया जाए.