ETV Bharat / state

गोहाना: बीपीएस मेडिकल कॉलेज में 90 फीसदी कोरोना मरीज A सिंप्टोमेटिक - गोहाना समाचार

बीपीएस महिला मेडिकल में भर्ती 90 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है.

Ninety present corona positive patient a Sinptometik in BPSMM gohana covid hospital
Ninety present corona positive patient a Sinptometik in BPSMM gohana covid hospital
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:13 PM IST

सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल में सोनीपत के साथ पानीपत और जींद के कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में करीब 501 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. 255 ठीक होकर जा चुके हैं और 245 का इलाज अभी भी चल रहा है. मेडिकल में भर्ती 90 फीसदी मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं.

गोहाना बीपीएस मेडिकल के ज्वाइंट डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सोनीपत जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में 501 कोविड-19 आ चुके हैं जिसमें से 255 मरीज डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं. 245 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है. 245 मरीजों में 90% ए सिंप्टोमेटिक पेशेंट हैं जो स्वस्थ हैं. कुछ मरीज माइल्ड सिंप्टोमेटिक है. वेंटिलेटर पर अभी भी कोई मरीज नहीं है.

बात दें कि सोनीपत जिले में कोविड-19 के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार तीन दिन से जिले में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोनीपत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 447 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंः बाथरूम में फिसलने से अनिल विज हुए चोटिल, मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर

सोनीपत: बीपीएस महिला मेडिकल में सोनीपत के साथ पानीपत और जींद के कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज में करीब 501 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं. 255 ठीक होकर जा चुके हैं और 245 का इलाज अभी भी चल रहा है. मेडिकल में भर्ती 90 फीसदी मरीज ए सिंप्टोमेटिक हैं.

गोहाना बीपीएस मेडिकल के ज्वाइंट डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सोनीपत जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में 501 कोविड-19 आ चुके हैं जिसमें से 255 मरीज डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं. 245 मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है. 245 मरीजों में 90% ए सिंप्टोमेटिक पेशेंट हैं जो स्वस्थ हैं. कुछ मरीज माइल्ड सिंप्टोमेटिक है. वेंटिलेटर पर अभी भी कोई मरीज नहीं है.

बात दें कि सोनीपत जिले में कोविड-19 के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार तीन दिन से जिले में 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोनीपत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 447 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ेंः बाथरूम में फिसलने से अनिल विज हुए चोटिल, मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.