सोनीपत/गोहाना: दिल्ली के निजामुद्दीन से फैले कोरोना वायरस के बाद देशभर से मरकज गए जमातियों को ढूंढा जा रहा है. इस बीच लोगों में डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला गोहाना के महमूदपुर गांव से सामने आया है. जहां शक होने पर जब ग्रामीण ने मुस्लिम व्यक्ति की आईडी मांगी तो व्यक्ति आईडी दिखाने के बाद गांव से फरार हो गया. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से महमूदपुर गांव में लोगों की एंट्री से पहले उनकी आईडी मांगी जा रहा थी. शक होने पर पुलिस को संदिग्ध की जानकारी दी जा रही थी. इस बीच गांव के बाहर पहरा दे रहे ग्रामीण ने जब मुस्लिम व्यक्ति को आते देखा तो उसकी आईडी मांगी.
आईडी में शख्स का पता पास के ही गांव का था, लेकिन शख्स आईडी दिखाने के बाद भाग गया. अचानक शख्स के गांव से भाग जाने के बाद हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना सरपंच को दी गई. सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शख्स का कहीं पर भी पता नहीं लग पाया,
ये भी पढ़िए: हिसार उपायुक्त ने पैदल जा रहे मजदूर परिवार को कार से छुड़वाया घर
गांव के सरपंच संजय मान ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति आया है. आईडी कार्ड मांगने पर वो कहीं गांव में छुप चुका है. जिसकी सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया गया है और आसपास के सभी खेतों में भी जाकर चेक किया जा रहा है.