सोनीपत: सीआईए 2 की टीम ने सोनीपत में हत्या का आरोपी गिरफ्तार किया है. हत्या का आरोपी संदीप करीब 13 साल से फरार चल रहा था. हरियाणा पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. भटगांव गांव निवासी आरोपी संदीप पर 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव राजलुगढ़ी में सुरेश को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. इस मामले में संदीप के चार अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
सोनीपत सीआईए 2 टीम ने भटगांव गांव के संदीप को पकड़ा है. संदीप और उसके साथियों ने 2009 में राजलूगढ़ी निवासी सुरेश की आपसी रंजिश के चलते हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए संदीप के चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं संदीप फरार चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप वारदात के बाद अपना नाम बदलकर सोनीपत में ही रह रहा था.
पढ़ें: रोहतक में पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगी, अकाउंट से उड़ाए 1 लाख 82 हजार रुपये
सोनीपत पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने संदीप को कोर्ट में पेश किया है. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे गहनता से पूछताछ करेगी. संदीप की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए सीआईए 2 इंचार्ज अजय धनखड़ ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव राजलुगढ़ी में 2009 में सुरेश की हत्या में शामिल संदीप सोनीपत में रह रहा है. इस पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप पर हत्या का आरोप है. पुलिस इसके अन्य आपराधिक मामलों की पड़ताल में भी जुट गई है.