सोनीपत: हरियाणा में 20 अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू होने वाली है और लगातार गेहूं की कटाई भी शुरू हो चुकी है. किसान के लिए सबसे बड़ी चिंता थी कि गेहूं की खरीद कैसे होगी लेकिन सांसद रमेश कौशिक ने किसानों के बारे में बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में अस्थाई परचेज सेंटर बनाकर सभी किसानों के गेहूं खरीदने का काम करेगी.
सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि किसानों की चिंता हरियाणा सरकार को भी है और सभी किसानों की गेहूं की खरीद होगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने चार से पांच गांव के लिए एक परचेज सेंटर खोल दिया है और सभी किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया कि जो मजदूर गेहूं काटने के लिए खेतों में जाना चाहता है उनके लिए कोई पाबंदी नहीं है.
बता दें कि हरियाणा में 15 अप्रैल से सरसों की खरीद की जाएगी, जबकि गेहूं की खरीद का काम 20 अप्रैल को शुरू होगा. कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश के किसानों को फसल खरीद को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ