ETV Bharat / state

खरखौदा में आढ़ती पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर फरार हुए बदमाश - Kharkhoda vegetable market

खरखौदा थाना कलां में रविवार सुबह सब्जी मंडी से घर आ रहे आढ़ती सुनील पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुनील पर फायरिंग (Firing on agent Kharkhoda) कर दी.

Firing on agent Kharkhoda
Firing on agent Kharkhoda
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 8:21 PM IST

सोनीपत: खरखौदा थाना कलां में रविवार सुबह सब्जी मंडी से घर आ रहे आढ़ती सुनील पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुनील पर फायरिंग (Firing on agent Kharkhoda) कर दी. जिससे कि सुनील घायल हो गया. हमलावर गांव के ही बताए जा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. गंभीर रूप से घायल सुनील का इलाज रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुनील ने अपने परिवार के सदस्यों के खरखौदा की सब्जी मंडी में 13 नंबर आढ़त की दुकान की हुई है. जिसके चलते रविवार की सुबह सुनील अपनी मोटरसाइकिल लेकर थाना कलां गांव से सब्जी मंडी खरखौदा (Kharkhoda vegetable market) स्थित दुकान पर आ रहा था. रास्ते में वो जब गांव के मंदिर के करीब पहुंचा तो पहले से ही तैयार हमलावरों ने उस पर पीछे से गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: नशे का शौक पूरा करने के लिए 21 वर्षीय युवक बना हत्यारा

सुनील खुद को बचाने के लिए मोटरसाइकिल सहित धान के खेतों में उतर गया, जिसके बाद उसने अपने बचाव में मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़ खेतों की तरफ भागने की कोशिश की. गोली लगने से सुनील घायल हो गया. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक सुनील के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

सोनीपत: खरखौदा थाना कलां में रविवार सुबह सब्जी मंडी से घर आ रहे आढ़ती सुनील पर जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने सुनील पर फायरिंग (Firing on agent Kharkhoda) कर दी. जिससे कि सुनील घायल हो गया. हमलावर गांव के ही बताए जा रहे हैं. परिजनों के मुताबिक गांव के ही कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. गंभीर रूप से घायल सुनील का इलाज रोहतक पीजीआई (Rohtak PGI) में चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुनील ने अपने परिवार के सदस्यों के खरखौदा की सब्जी मंडी में 13 नंबर आढ़त की दुकान की हुई है. जिसके चलते रविवार की सुबह सुनील अपनी मोटरसाइकिल लेकर थाना कलां गांव से सब्जी मंडी खरखौदा (Kharkhoda vegetable market) स्थित दुकान पर आ रहा था. रास्ते में वो जब गांव के मंदिर के करीब पहुंचा तो पहले से ही तैयार हमलावरों ने उस पर पीछे से गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: नशे का शौक पूरा करने के लिए 21 वर्षीय युवक बना हत्यारा

सुनील खुद को बचाने के लिए मोटरसाइकिल सहित धान के खेतों में उतर गया, जिसके बाद उसने अपने बचाव में मोटरसाइकिल को वहीं पर छोड़ खेतों की तरफ भागने की कोशिश की. गोली लगने से सुनील घायल हो गया. जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक सुनील के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.