सोनीपत: गोहाना मार्केट कमेटी में सफाई कर्मचारियों को ठेके पर रखा गया है, लेकिन चंडीगढ़ की कंपनी ने उनको सुख सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दे रखा है. सफाई कर्मचारियों का ना तो पीएफ कटता है और डीसी रेट से कम तनख्वाह भी मिल रही है.
कंपनी की तरफ से सफाई करने के लिए सामान भी नहीं दिया जाता है. इन कर्मियों को लेकर आज मार्केट कमेटी के सभी कर्मचारी गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ से मिले और कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दी है.
मार्केट कमेटी सफाई कर्मचारी विक्की ने बताया कि मार्केट कमेटी में सफाई करते समय हमें 15 वर्ष हो गए हैं. मार्केट कमेटी में हमारा कोई नाम नहीं चल रहा है. हमारा पीएफ भी कंपनी द्वारा काटा नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरसा में किसान महापंचायत के दौरान डिप्टी सीएम के घर के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कंपनी की तरफ से समय पर तनख्वाह भी नहीं मिलती है. डीसी रेट के हिसाब से सैलरी मिलनी चाहिए, लेकिन 8 हजार रुपये प्रति महीना के हिसाब से वेतन मिल रहा है और वो भी देरी से. सफाई करने के लिए औजार भी नहीं दिए जाते हैं.