ETV Bharat / state

खरखौदा पुलिस शराब की 33500 पेटियों को कर रही नष्ट - खरखौदा शराब पेटियां नष्ट

कोर्ट के आदेश पर खरखौदा पुलिस जप्त की गई शराब की पेटियों को नष्ट कर रही है. पुलिस की ओर से शराब की करीब 33500 पेटियों को नष्ट करने का काम किया जा रहा है.

kharkhoda police destroy alcohol
खरखौदा पुलिस शराब की 33500 पेटियों को कर रही नष्ट
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:36 PM IST

सोनीपत/खरखौदा: मटिण्डू रोड बाइपास पर केस प्रोपर्टी के रूप में रखी हुई शराब को डिस्ट्रॉय करने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई है. थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यायालय के आदेशों पर ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार की आगुवाई में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मलिक की मौजूदगी में शराब को गोदाम के कई हिस्सों में जेबीसी से गहरे गडढ़े खोदकर उसमें खाली किया जा रहा है. करीब 33500 शराब की पेटियां हैं जिन्हें डिस्ट्रॉय किया जा रहा है.

खरखौदा पुलिस शराब की 33500 पेटियों को कर रही नष्ट

ये भी पढ़िए: अमेजन वेयर हाउस से 99 लाख के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर हुए गिरफ्तार

कोर्ट के आदेश पर नष्ट की जा रही शराब

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब डिस्ट्रॉय करने के लिए ठेका दिया गया है और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. मुख्य गेट बंद कर ये काम किया जा रहा है. शीशे की बोतलों में जो शराब है उसे गोदाम में खाली किया जाएगा जबकि प्लास्टिक की बोतलों में जो शराब है उसे नगरपालिका की जमीन में रोहतक मार्ग पर डिस्ट्रॉय कराया जाएगा.

सोनीपत/खरखौदा: मटिण्डू रोड बाइपास पर केस प्रोपर्टी के रूप में रखी हुई शराब को डिस्ट्रॉय करने की कार्रवाई शनिवार को शुरू की गई है. थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को न्यायालय के आदेशों पर ये कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल कुमार की आगुवाई में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मलिक की मौजूदगी में शराब को गोदाम के कई हिस्सों में जेबीसी से गहरे गडढ़े खोदकर उसमें खाली किया जा रहा है. करीब 33500 शराब की पेटियां हैं जिन्हें डिस्ट्रॉय किया जा रहा है.

खरखौदा पुलिस शराब की 33500 पेटियों को कर रही नष्ट

ये भी पढ़िए: अमेजन वेयर हाउस से 99 लाख के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर हुए गिरफ्तार

कोर्ट के आदेश पर नष्ट की जा रही शराब

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब डिस्ट्रॉय करने के लिए ठेका दिया गया है और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. मुख्य गेट बंद कर ये काम किया जा रहा है. शीशे की बोतलों में जो शराब है उसे गोदाम में खाली किया जाएगा जबकि प्लास्टिक की बोतलों में जो शराब है उसे नगरपालिका की जमीन में रोहतक मार्ग पर डिस्ट्रॉय कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.