अंबाला: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज अंबाला शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन की आगे की रणनीति का ऐलान कर दिया है. किसान 10 जनवरी को सरकार का अर्थी दहन करेंगे. सभी गली-मोहल्ले और बॉर्डर पर ये दहन आंदोलन होगा. सरवन सिंह पंधरे ने लोगों से अर्थी दहन में शामिल होने की अपील की है.
प्रतियां लोहड़ी की अग्नि में जलाई जाएगी : उन्होंने कहा कि 13 और 14 जनवरी को मकर संक्रांति और लोहड़ी के दिन मंडियों को निजी हाथों में देनी वाली पॉलिसी का विरोध करते हुए उसकी प्रतियां लोहड़ी की अग्नि में जलाई जाएगी. सरवन सिंह पंधरे ने कहा कि हमने लोगों से कट आउट बनाने के लिए कहा है और उन पर लिखिए कि हम मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं, क्योंकि उन्होंने हमारी मांगें नहीं मानी और लोग अपने ढंग से विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर और गांवों में कट आउट बनाए और पुतले भी बना लें.
पंधेर ने लोगों से किया आग्रह : उन्होंने कहा कि आज दोनों फॉर्मों ने बड़ा ऐलान किया है कि जो सरकार ने मंडियों को निजी हाथों में देने का ये कानून बनाया है, उसकी प्रतियां जलाई जाएं. मकर संक्रांति और लोहड़ी पर देश के करोड़ों लोग अगर इसके लिए बाहर निकल आएं तो सरकार को मजबूर होना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : बुधवार को किसानों का 'रेल रोको' कार्यक्रम, सरवन सिंह पंधेर बोले- हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ नहीं
इसे भी पढ़ें : किसानों का दिल्ली कूच टला, 16 दिसंबर को करेंगे ट्रैक्टर मार्च, 18 को रेल रोको आंदोलन, जानें शंभू बॉर्डर पर कैसे हैं हालात