सोनीपत: जिले के गोहाना के खानपुर गांव से 2 कोरोना केस आने के बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 555 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 289 हो गए हैं. प्रशानस ने फिलहाल खानपुर गांव को सील कर दिया है. लोगों का कहना है कि खानपुर गांव के करीब 150 लोग BPS मेडिकल में काम करते हैं, ऐसे में अब उन्हें डर सता रहा हैं.
कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. गांव वासियों ने कहा हमारे गांव खानपुर से करीब 150 के करीब लोग बीपीएस मेडिकल खानपुर में नौकरी करते हैं और प्रतिदिन गांव में आते जाते हैं. लोगों ने कहा कि उनकी तरफ प्रशासन को पहले आगाह किया था कि फोर्थ क्लास कर्मचारी और डॉक्टर के रहने की व्यवस्था संस्थान में की जाए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में आज आए 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल एक्टिव मरीज हुए 289
बता दें कि सोनीपत जिले को रेड जोन घोषित किया गया है. जिले में अब भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. अब तक सोनीपत से 78 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 मरीज रिकवर कर चुके हैं.