सोनीपत: मृतक विनोद पुत्र चमन लाल की महम मोड के पास ज्वैलरी की दुकान थी. वह शादीशुदा था और तीन बच्चों का पिता था. विनोद मंगलवार को दिल्ली से आया था. विनोद ने अपने भतीजे सोनू से बताया था कि दिल्ली में आजादपुर निवासी दो महिलाएं बहुत ज्यादा परेशान कर रही हैं. विनोद पर मार्केट से उठाए गए पैसे वापस देने का दबाव बना हुआ है.
सुबह करीब 11 बजे विनोद ने अपने भतीजे सोनू को रोहतक बाईपास पर बुलाया था. वहां पर बातचीत करने के बाद सोनू को वापस घर भेज दिया. कुछ देर बाद सूचना मिली कि विनोद ने अपनी पिस्तौल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. वहीं परिजनों का आरोप है कि दो महिलाओं से परेशान होकर विनोद ने ऐसा कदम उठाया गया.
पुलिस ने मौके से विनोद की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. शहरी थाना प्रभारी महिपाल का कहना है कि मृतक विनोद की कार में उसका शव मिला है. जिसको गोली लगी हुई है और विनोद के शव के पास ही उसकी लाइसेंसी पिस्तौल भी पड़ी मिली. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की जांच शुरू की जाएगी.