सोनीपत: शहर में तीन दिन से कूड़ा उठान का काम पूरी तरह से ठप रहा. रविवार की सुबह डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन काम शुरू नहीं हुआ, लेकिन दोपहर बाद नगर पालिका के अधिकारियों से पेमेंट मिलने का अश्वासन मिलने के बाद जेबीएम कंपनी ने शहर में कूड़ा उठान का कार्य शुरू कर दिया है.
बता दें कि पिछले दो महीने का कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला. जिस कारण कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया था. उधर पेमेंट ना मिलने के कारण कंपनी द्वारा भी प्वाईंटो से कूड़ा उठान का काम बंद कर दिया था. जिससे शहर में कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गए थे.
दो दिन में पेमेंट करवाने का दिया आश्वासन
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव तीर्थ ने बताया कि नगर पालिका के सचिव और चेयरमैन की तरफ से दो दिन में पेमेंट करवाने का आश्वासन मिला है. जिसके बाद कंपनी द्वारा कूड़ा उठान का कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है. सोमवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ नगर पालिका के कार्यवाहक चेयरमैन सुनील लंबू व पार्षदों के साथ बैठक भी आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बोर्ड परीक्षा केंद्रों के लिए करवाया जा रहा मैपिंग का काम