ETV Bharat / state

गोहाना नागरिक अस्पताल के बाहर जाम, एंबुलेंस के निकलने में भी होती है देर - गोहाना नागरिक अस्पताल जाम में एंबुलेंस

गोहाना नागरिक अस्पताल के बाहर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से एंबुलेंस को निकलने में काफी परेशनी होती है. इस जाम को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर कई बार शिकायत कर चुके हैं.

Jam in front of Gohana hospital
Jam in front of Gohana hospital
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 3:34 PM IST

सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस में मरीजों को खानपुर पीजीआई या रोहतक पीजीआई रेफर करने के बाद गोहाना शहर से हाईवे तक पहुंचने का रास्ता करीबन 10 मिनट का है, लेकिन शहर में जाम होने की वजह से एंबुलेंस को शहर से निकलने में करीबन 25 से 30 मिनट लग जाते हैं.

ऑटो से लगता है जाम

एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है शहर के अंदर बहुत ही जाम रहता है जिसके कारण एंबुलेंस को रास्ता भी नहीं मिलता और एम्बुलेंस सेवा के लिए अगर फोन आ जाता है तो शहर के अंदर ही 30 मिनट का समय लग जाता है.

गोहाना नागरिक अस्पताल के बाहर जाम

गोहाना नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर संजय का कहना है कि गोहाना फवारा चौक और महम मोड़ के पास भारी जाम रहता है, जो कि रोहतक और कानपुर जाने के लिए मुख्य रास्ता है. लेकिन जाम की होने की वजह से ज्यादा देर लग जाती है. बड़ी जद्दोजहद के साथ मरीज को पीजीआई के अंदर पहुंचाया जाता है. कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी शिकायत पर अमल नहीं करता.

ये भी जाने- पानीपत नगर निगम में फिर हुआ घोटाला, मेयर ने की विजिलेंस जांच की मांग

एंबुलेंस ड्राइवर प्रदीप का कहना है कि गोहाना नागरिक अस्पताल के सामने गेट पर ऑटो खड़ी रहती हैं. कई बार एंबुलेंस लेकर जाते हैं तो उनको भी रास्ता नहीं देते. जाम की स्थिति अस्पताल के सामने भी बनी रहती है जिसका मुख्य कारण गेट के सामने खड़े ऑटो हैं. इनकी हमने शिकायत भी की है लेकिन कोई भी शिकायत पर असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

सोनीपत: गोहाना नागरिक अस्पताल से एंबुलेंस में मरीजों को खानपुर पीजीआई या रोहतक पीजीआई रेफर करने के बाद गोहाना शहर से हाईवे तक पहुंचने का रास्ता करीबन 10 मिनट का है, लेकिन शहर में जाम होने की वजह से एंबुलेंस को शहर से निकलने में करीबन 25 से 30 मिनट लग जाते हैं.

ऑटो से लगता है जाम

एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है शहर के अंदर बहुत ही जाम रहता है जिसके कारण एंबुलेंस को रास्ता भी नहीं मिलता और एम्बुलेंस सेवा के लिए अगर फोन आ जाता है तो शहर के अंदर ही 30 मिनट का समय लग जाता है.

गोहाना नागरिक अस्पताल के बाहर जाम

गोहाना नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस ड्राइवर संजय का कहना है कि गोहाना फवारा चौक और महम मोड़ के पास भारी जाम रहता है, जो कि रोहतक और कानपुर जाने के लिए मुख्य रास्ता है. लेकिन जाम की होने की वजह से ज्यादा देर लग जाती है. बड़ी जद्दोजहद के साथ मरीज को पीजीआई के अंदर पहुंचाया जाता है. कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी शिकायत पर अमल नहीं करता.

ये भी जाने- पानीपत नगर निगम में फिर हुआ घोटाला, मेयर ने की विजिलेंस जांच की मांग

एंबुलेंस ड्राइवर प्रदीप का कहना है कि गोहाना नागरिक अस्पताल के सामने गेट पर ऑटो खड़ी रहती हैं. कई बार एंबुलेंस लेकर जाते हैं तो उनको भी रास्ता नहीं देते. जाम की स्थिति अस्पताल के सामने भी बनी रहती है जिसका मुख्य कारण गेट के सामने खड़े ऑटो हैं. इनकी हमने शिकायत भी की है लेकिन कोई भी शिकायत पर असर नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज

Intro:गोहाना जाम की वजह से आए दिन एंबुलेंस और को हो रही है मरीजों को आने जाने में परेशानियां गोहाना शहर पास करने के लिए करीबन लग जाती हैं 20 से 30 मिनट गेट पर खड़े रहती हैं ऑटो एंबुलेंस को नहीं मिलता कई बार रास्ता


Body:गोहाना नागरिक हॉस्पिटल से एंबुलेंस में मरीजों को खानपुर पीजीआई या रोहतक पीजीआई रेफर करने के बाद गोहाना शहर से हाईवे तक पहुंचने का रास्ता करीबन 10 मिनट का है लेकिन शहर में जाम की होने की वजह से एंबुलेंस को शहर से निकलने में करीबन 25 से 30 मिनट लग जाते हैं एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है शहर के अंदर बहुत ही जाम रहता है जिसके कारण एंबुलेंस को रास्ता भी नहीं मिलता और एम्बुलेंस सेवा के लिए अगर फोन आ जाता है तो मरीज के पास 30 मिनट से ज्यादा तो शहर के अंदर ही लग जाते हैं




Conclusion:गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में एंबुलेंस ड्राइवर संजय ने बताया कि गोहाना फवारा चौक और महम मोड़ के पास भारी जाम रहता है जो कि मुख्य रास्ता है रोहतक और कानपुर जाने के लिए लेकिन जाम की होने की वजह से ज्यादा देर लग जाती है बड़ी जद्दोजहद के साथ मरीज को पीजीआई के अंदर पहुंचाया जाता है कई बार तो शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी शिकायत पर अमल नहीं करता

बाइट संजय कुमार नागरिक हॉस्पिटल एंबुलेंस ड्राइवर

एंबुलेंस ड्राइवर प्रदीप ने बताया कि गोहाना नागरिक हॉस्पिटल के सामने गेट पर ऑटो खड़ी रहती हैं कई बार एंबुलेंस लेकर जाते हैं तो उनको भी रास्ता नहीं देते जाम की स्थिति हॉस्पिटल के सामने भी बनी रहती है सभी ऑटो की वजह से है इनकी हमने शिकायत भी की है लेकिन कोई भी शिकायत पर असर नहीं हुआ

बाइट प्रदीप एंबुलेंस ड्राइवर
Last Updated : Feb 7, 2020, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.