ETV Bharat / state

सोनीपत: कोरोना के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हुआ हेल्थ चेकअप

पिछले तीन महीने से कोरोना की वजह से पुलिस बिना थके लगातार ड्यूटी दे रही है. ऐसे में सोनीपत पुलिस के लिए मंगलवार को एक हेल्थ चेकअप अभियान चलाया गया.

Health checkup of sonipat policemen on duty for Corona
कोरोना के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हुआ हेल्थ चेकअप
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:30 PM IST

सोनीपत: कोरोना संकट की वजह से पिछले 3 महीने से पुलिस कर्मी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. बिना शिफ्ट शेड्यूल पुलिस कर्मी सेवा में तैनात हैं. लगातार काम के प्रेशर में ये पुलिसकर्मियों की सेहत सही रहे, इसलिए मंगलवार को सोनीपत पुलिस कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया.

सोनीपत पुलिस के करीब 42 पुलिस कर्मचारियों का मोबाईल डिस्पेन्सरी के जरिए ऑक्सीजन सेचुरेशन, प्लस रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, की जांच करवाई गई. इस बारे में सोनीपत के उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ. पंकज सांगवान और फार्मासिस्ट देवेन्द्र ने डयूटियों पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों जिसमें राजीव गांधी एजुकेशन सिटी पुलिस चैकी, बारोटा पुलिस चैकी, ट्रैफिक बीसवां मील, पीसीआर-12, थाना राई में तैनात पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्होंने कहा कि इस मौके पर आयुष विभाग की तरफ से पुलिस कर्मियों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाईयों के बारे में भी बताया.

तीन महीने से बिना थके ड्यूटी दे रही है पुलिस

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी देश की जंग में अलग-अलग क्षेत्र के योद्धा बड़ी संख्या में तैनात हैं. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ के साथ ही इस समय जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर भी बढ़ गई है. पुलिस के कंधे पर न सिर्फ कानून और व्यवस्था का पालन कराने, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें, यह सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है. ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: फाइनल ईयर और रिअपीयर वाले छात्रों को बिना परीक्षा किया जाएगा प्रमोट

सोनीपत: कोरोना संकट की वजह से पिछले 3 महीने से पुलिस कर्मी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. बिना शिफ्ट शेड्यूल पुलिस कर्मी सेवा में तैनात हैं. लगातार काम के प्रेशर में ये पुलिसकर्मियों की सेहत सही रहे, इसलिए मंगलवार को सोनीपत पुलिस कर्मियों का हेल्थ चेकअप किया गया.

सोनीपत पुलिस के करीब 42 पुलिस कर्मचारियों का मोबाईल डिस्पेन्सरी के जरिए ऑक्सीजन सेचुरेशन, प्लस रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, की जांच करवाई गई. इस बारे में सोनीपत के उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ. पंकज सांगवान और फार्मासिस्ट देवेन्द्र ने डयूटियों पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों जिसमें राजीव गांधी एजुकेशन सिटी पुलिस चैकी, बारोटा पुलिस चैकी, ट्रैफिक बीसवां मील, पीसीआर-12, थाना राई में तैनात पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्होंने कहा कि इस मौके पर आयुष विभाग की तरफ से पुलिस कर्मियों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाईयों के बारे में भी बताया.

तीन महीने से बिना थके ड्यूटी दे रही है पुलिस

बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी देश की जंग में अलग-अलग क्षेत्र के योद्धा बड़ी संख्या में तैनात हैं. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ के साथ ही इस समय जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर भी बढ़ गई है. पुलिस के कंधे पर न सिर्फ कानून और व्यवस्था का पालन कराने, बल्कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें, यह सुनिश्चित करने की भी जिम्मेदारी है. ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: फाइनल ईयर और रिअपीयर वाले छात्रों को बिना परीक्षा किया जाएगा प्रमोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.