सोनीपत: दिल्ली से सटे सोनीपत में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बदमाश बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, ऐसा लगता है अपराधियों के दिल में ना कानून का खौफ है ना खाकी का. इसी की बानगी मंगलवार को फिर देखने को मिली. जिले में मंगलवार के दिन अलग-अलग जगहों पर 3 हत्याओं की वारदात बदमाशों ने देकर फरार हुए हैं. वहीं मुरथल में एक परिवार के साथ बदमाश लूट करके फरार हो गए.
पहली वारदात में कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पिपली टोल प्लाजा के पास अज्ञात हमलावरों ने एक कैंटर चालक और क्लीनर पर हमला कर दिया. दोनों को घायल करने के बाद हमलावर ने सौरभ नाम के ट्रक चालक की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं क्लीनर विकास गंभीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये पढ़ें- फर्जी लेफ्टिनेंट बन सेना में भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगा, ऐसे हुआ खुलासा
दूसरी वारदात में गांव भदाना में खेतों में युवक का अर्धनग्न शव मिला. अंदेशा है कि युवक की डंडों से पीट-पीटकर अज्ञात बदमाशों ने हत्या की है. मृतक की पहचान ना हो सके इसीलिए अज्ञात बदमाशों ने शव को खुर्दबुर्द भी कर दिया. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
तीसरी वारदात में गन्नौर के गांव खूबडू में खेल स्टेडियम के पास प्रवासी मजदूर की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं उसके शव को भी सड़क के किनारे फेंक करके बदमाश फरार हो गए. पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- PNB लूट मामला: कोरोना में बेरोजगार हुआ तो कुरियर कर्मचारी ने लूट लिया बैंक, भरा क्रेडिट कार्ड का बिल
चौथी वारदात में मुरथल ढाबे पर जन्मदिन के उपलक्ष्य में खाना खाने जा रहे परिवार के साथ 5-6 अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और अरुण नाम के शख्स की जीभ काट दी. मारपीट के बाद बदमाश सोने की चैन और 5000 रुपये लूट कर फरार हो गए. अब बदमाशों के खिलाफ मुरथल थाना ने शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
पांचवी वारदात गोहाना के गांव धनाना में एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी विणा की चूहे की मारने की दवा पिलाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
ये भी पढ़ें- हरियाणा: बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा तो पति ने पत्नी को पिला दी चूहे मारने की दवा, मौत