सोनीपत: इंडियन नेशनल लोक दल से विधायक अभय चौटाला इन दिनों हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत वो रविवार को सोनीपत जिले में रहे. फरवरी महीने से शुरू हुई ये यात्रा अभी तक हरियाणा के 9 जिलों को कवर कर चुकी है. 21 अप्रैल को इस यात्रा ने सोनीपत जिले में प्रवेश किया था. आज इस यात्रा का सोनीपत में तीसरा दिन है.
रविवार को सोनीपत में अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तुलना औरंगजेब से कर दी. सत्यपाल मलिक के बयान पर अभय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान में लोकतंत्र को खत्म करने की सोच रही है. बीजेपी की पोल खोलने वालों को ही ईडी और सीबीआई का नोटिस हो जाता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी वालों को कोई नोटिस नहीं भेजता.
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत मैंने जितने भी जिलों को कवर किया है. उनकी समस्याओं को एक लेटर में लिखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजूंगा. अगर सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो जो समस्याएं मैं लेटर में लिखकर भेजूंगा. उनकी जानकारी जनता के सामने रखकर सरकार की पोल खोलूंगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों जन संवाद कार्यक्रम के तहत हरियाणा के लोगों से मुलाकात कर रहे है.
औरंगजेब से सीएम की तुलना: इस पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में उन लोगों को बुलाया जा रहा है, जो सरकार के आदमी हैं. उन्हें पहले ही सवाल लिख कर दिए जाते हैं. जब कोई आम आदमी उनसे सवाल करता है, तो उसे अपमानित करके बिठा दिया जाता है. मनोहर लाल खट्टर अपने आपको औरंगजेब से भी ज्यादा समझने लगे हैं. हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया के विवादित बयान पर अभय चौटाला ने सरकार पर तंज कसा.
उन्होंने कहा कि ये वही सरकार है जिनके मंत्री महिलाओं को छेड़ते हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा में उनका इस्तीफा लेने से मना कर देते हैं. भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता, बल्कि पार्टी में मौजूद महिलाएं अन्य महिलाओं को अपमानित करती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आरएसएस की पाठशाला में इस तरह की बात सिखाई जाती हैं. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है. सरकार ये कह रही है कि हम विकास कार्य करवा रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा को डीएलएफ मामले में क्लीन चिट की खबर पर अभय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के आला नेता इस तरह का भ्रम फैला रहे हैं. दोनों पार्टियों के नेता आपस में गठबंधन सरकार चला रहे हैं.