सोनीपत: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि जिन जिलों में हिंसा हुई थी या हिंसा की आशंका जताई गई थी, वहां से धारा 144 हटा ली गई है. सोनीपत जिले में भी प्रशासन ने धारा 144 लगाई थी. जो कि दो दिन पहले ही हटा दी गई है. धारा 144 हटाए जाने के बाद मंगलवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर पहले तो सुभाष चौक और बाद में कच्चे क्वार्टर मार्केट में खुली जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए काम कर रही है और उन्होंने कहा कि नूंह में हिंसा करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. राजीव जैन ने कहा, नूंह में ब्रज मंडल यात्रा पर जिन इमारतों से पथराव किया गया था, उनको बुलडोजर के जरिए तोड़ा जा रहा है और आगे भी इस तरह का काम हरियाणा सरकार करती रहेगी.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम तो केवल आरोप लगाना है. हमारी इंटेलिजेंस में कोई भी कमी नहीं रही है, अगर इंटेलिजेंस में कोई कमी रही होगी तो उसकी जांच भी हरियाणा सरकार करवा रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ गहनता से जांच की जा रही है. जिसके चलते कई गिरफ्तारियां हो चुकी है और एफआईआर भी लगातार दर्ज की जा रही हैं. हम पर जो आरोप लग रहे हैं वह सब निराधार हैं. दोषी चाहे कोई भी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोनीपत एसपी नरसिंह का कहना है कि हनुमान चालीसा शांति से पढ़ी गई है. आगे भी स्थिति के आधार पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. आज भी यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस की तैनाती हर रोज साधारण तौर पर प्रत्येक चौक पर रहती है.