ETV Bharat / state

नहर में डूबा 19 वर्षीय गोल्ड मेडलिस्ट निखिल, देर शाम तक नहीं मिला शव

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापिस घर लौट रहा बॉक्सर घर पहुंचने से पहले ही लापता हो गया.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:02 AM IST

खिलाड़ी की फाइल फोटो

सोनीपतः बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापिस घर लौट रहा बॉक्सर घर पहुंचने से पहले ही लापता हो गया. खिलाड़ी निखिल लाठ-जौली गांव के पास नहर में नहाते समय पानी के बहाव के साथ ही बह गया. अभी तक खिलाड़ी की कोई खबर नहीं है.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

खिलाड़ी के नहर में बहने की सूचना के बाद सदर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निखिल की तलाश शुरू की. देर शाम तक बहे खिलाड़ी का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है.

खिलाड़ी गोहाना में चल रही तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया हुआ था. निखिल ने अंडर-17 में 80 प्लस वर्ग में भाग लिया था. निखिल ने प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था.

सोनीपतः बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापिस घर लौट रहा बॉक्सर घर पहुंचने से पहले ही लापता हो गया. खिलाड़ी निखिल लाठ-जौली गांव के पास नहर में नहाते समय पानी के बहाव के साथ ही बह गया. अभी तक खिलाड़ी की कोई खबर नहीं है.

मामले की जानकारी देते जांच अधिकारी

खिलाड़ी के नहर में बहने की सूचना के बाद सदर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निखिल की तलाश शुरू की. देर शाम तक बहे खिलाड़ी का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है.

खिलाड़ी गोहाना में चल रही तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया हुआ था. निखिल ने अंडर-17 में 80 प्लस वर्ग में भाग लिया था. निखिल ने प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था.

Intro:अंडर-17 में 80 प्लस वर्ग बांक्सिग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर घर जा रहे 19 वर्षिय खिलाडी नहर में डूबा
जीत का जश्न करना पडा महंगा, जे.एल.एन नहर में डूबने से खिलाडी की मौत
सोनीपत के निखिल 19 वर्षिय ने गोहाना में 3 दिवसीय प्रतियोगिता में आज जिता था गोल्ड मेडल
गोहाना सोनीपत मार्ग स्थ्ति लाठ गांव के पास नहर में लगाई थी डूबकीBody:एंकर रीड- गोहाना में बॉक्सिंग प्रतियोगिता गोल्ड मेडल जीतकर वापिस घर लौट रहे बॉक्सर निखिल लाठ-जौली गांव के पास नहर में नहाते समय पानी के बहाव के साथ ही बह गया। निखिल 19 वर्षिय पुत्र अजीत मूलरूप से जसराना हाल निवासी प्रगति नगर सोनीपत का रहने वाला हैं। खिलाड़ी के नहर में बहने की सूचना के बाद सदर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निखिल की तलाश शुरू की। देर शाम तक बहे खिलाड़ी का सुराग नहीं मिल पाया है।

वी.ओ.0 1 गोहाना में चल रही तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आया हुआ था। निखिल ने अंडर-17 में 80 प्लस वर्ग में भाग लिया था। निखिल ने प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था। शाम को अन्य खिलाड़ियों के साथ बाइक से सोनीपत जा रहा था। बताया गया है कि जब वे लाठ-जौली गांव के पास गुजर रही डबल नहर पर पहुंचे तो नहर में नहाने के लिए खिलाड़ी रूक गए। नहर में पानी का बहाव तेज था। जब वे नहर में नहाने लगे तो इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव के साथ ही बह गया। नहर में मौजूद ग्रामीणों ने जब बहते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं सूचना के बाद सदर थाना प्रभारी संदीप भी पुलिस टीम के साथ नहर पर पहुंच गए। पुलिस ने खिलाड़ी की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बाईट- सदर एसएचओ संदीप सिंह
बाईट - विधायक जगबीर मलिक
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.