सोनीपत: गोहाना के रणबीर की 24 जनवरी 2020 में एक्सीडेंट के कारण मौत हुई थी. जिस पर परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस उस गाड़ी को तलाश नहीं कर पाई है, जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था. परिजन कई बार पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन वहां पर कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिलता.
14 दिन में नहीं मिला इंसाफ
पुलिस स्टेशन जाते हैं तो कहते हैं आपकी कार्रवाई में लगे हुए हैं. 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस जिस गाड़ी से रणबीर का एक्सीडेंट हुआ था. उसे तलाशने में भी नाकाम रही है. मीडिया के सामने गुहार लगाते हुए रणबीर के परिजनों का कहना है कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से करे और जल्दी से रणवीर का जिस गाड़ी एक्सीडेंट किया था उस गाड़ी और मुख्य आरोपी को पकड़े.
स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर
मृतक रणबीर के भाई जसवीर का कहना है कि उसके भाई का 24 तारीख को बाइक पर आते समय ब्लैक स्कॉर्पियो के साथ एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें ब्लैक स्कॉर्पियो की गलती बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक इसमें ना तो गाड़ी और ना कोई आरोपी गिरफ्तार किया है.
एसएचओ के आश्वासन पर अंतिम संस्कार
मृतक रणवीर की मां परमजीत कौर का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मां का कहना है कि हमने बेटे की डेड बॉडी लेने से मना कर दिया था. गोहाना एसएचओ ने आश्वासन पर हमने बेटे का दाह संस्कार किया. एसएचओ ने कहा था कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मेरी उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि वो आरोपी को पकड़कर सजा दिलाएं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: स्विमिंग पूल का लाइसेंस नहीं लिया तो जल्दी करें आवेदन, हो सकता है सील
मीडिया से बच रही पुलिस
पुलिस से इस मामले को लेकर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंन कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया. गोहाना में आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस कहीं न कहीं इन आरोपियों को पकड़ने ने नाकामयाब साबित हो रही है. शायद यही वजह है कि पुलिस मीडिया से लगातार बच रही है.