सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उनका विरोध करने वालों पर वो जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. ताजा मामला गोहाना-रोहतक रोड बाई पास से सामने आया है. जहां रोहतक की रहने वाली 22 साल की शिवानी की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी.
युवती को चेन स्नेचिंग का विरोध करना पड़ा भारी
दरअसल, शिवानी गोहाना में अपने दोस्त को जरुरी कागजात देने के लिए आई थी और वापस गोहाना से रोहतक जा रही थी. जब शिवानी अपने दोस्त और उसकी पत्नी के साथ बस का इंतजार कर रही थी की तभी दो युवक एक बाइक पर आए और शिवानी के गले की चेन छीनने की कोशिश करने लगे.
चेन स्नैचर्स ने युवती को मारा चाकू
शिवानी ने जब चेन स्नैचिंग का विरोध किया तो युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. वहीं शिवानी का दोस्त राहुल और उसकी पत्नी उसे घायल अवस्था में गोहाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़िए: महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोपी DSP गिरफ्तार, पहले भी खा चुका है सलाखों की हवा
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं मामले की जांच कर रहे गोहाना के एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया इस मामले में अभी जांच की जा रही है. अभी युवकों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शिवानी के दोस्त राहुल और उसकी पत्नी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.