चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट है. घने कोहरे का अलर्ट अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में जारी किया गया है. जबकि सिरसा, फतेहाबाद, जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर और पंचकूला में धुंध का अलर्ट जारी है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से बारिश होगी. इससे ठंड में और भी इजाफा होगा.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 08-01-2025 pic.twitter.com/dGe87mr36V
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 8, 2025
हरियाणा में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणावासियों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहेगा. बारिश के भी आसार हैं. 10 जनवरी को शाम तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होने की संभावना है. शीतलहर के साथ 11 और 12 जनवरी को बारिश हो सकती है. इस दौरान कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09-01-2025 pic.twitter.com/Q4zJCi1nwF
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) January 9, 2025
7 जिलों में बारिश का अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ के अनुसार बुधवार को सिरसा में सबसे अधिक तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम हिसार और जींद में 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 4 जिलों में घना कोहरा और 11 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 11 जनवरी को 7 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अंबाला में धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार हुई कम: बात अगर अंबाला की करें तो गुरुवार को यहां घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों में घुंघ के कारण हादसे भी हो रहे हैं. हालांकि धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. लेकिन सुबह के समय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में भी सुबह घना धुंध देखने को मिला.
#WATCH | A thin layer of fog blankets Chandigarh as cold wave across North India continues. Visuals from Sukhna Lake, Sector 4, Sector 21, and Sector 10. pic.twitter.com/QMmkvEvSBe
— ANI (@ANI) January 9, 2025
कई शहरों में एक्यूआई बढ़ा: बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच प्रदेश के कई शहरों का एक्यूआई बढ़ा है. गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में 267, चरखी दादरी में 211, फरीदाबाद में 202, गुरुग्राम में 208, रोहतक में 180 एक्यूआई दर्ज किया गया. बढ़ते ठंड और खराब प्रदूषण के कारण लोगों को घरों से बाहर ज्यादा न निकलने की सलाह दी गई है. खासकर बच्चे और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. बढ़ते ठंड के कारण हरियाणा के कई क्षेत्रों के लोग भी जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
एयर पॉल्यूशन भी बढ़ा: रात को आसमान साफ होने से पारा भी लुढ़क गया. रात का तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई. गुरुवार सुबह अंबाला का तापमान 7 डिग्री रहा. कोहरे के कारण अंबाला का AQI भी बढ़ा है. अभी का अंबाला का AQI 144 हो गया है. इस बीच किसान काफी खुश हैं, क्योंकि गेहूं की फसल के लिए कोहरा काफी लाभदायक होता है.
ये भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा हरियाणा का मौसम, जानें कब होगी बारिश, एक क्लिक में जानें अपने शहर का हाल