सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर में लड़की की हत्या का एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गुमड़ गांव से पिछले साल जून महीने से लापता एक युवती का शव अवशेष करीब 9 महीने बाद गढ़ी झंझारा रोड स्थित फार्म हाउस से बरामद हुआ है. आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने लड़की की हत्या करने के बाद उसके शव को फार्म हाउस की जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया था. आरोपी के खिलाफ मृतका की मौसी ने थाना गन्नौर में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
जानकारी अनुसार मूलरूप से रोहतक के बालंद गांव की रहने वाली लड़की गन्नौर के गुमड़ गांव में अपनी मौसी के पास रहती थी. इस दौरान उसकी जान पहचान गांव के ही सुनील उर्फ शिला नाम के व्यक्ति से हो गई. इसी बीच लड़की के घरवालों ने उसे पढ़ने के लिए कनाडा भेज दिया लेकिन सुनील ने उसे फिर से बहलाकर गुमड़ गांव में वापस बुला लिया और पिछले साल उसे लेकर वो फरार हो गया. इस मामले में लड़की की मौसी ने सुनील उर्फ शिला के खिलाफ गन्नौर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन युवती के परिजनों ने रोहतक पुलिस से मामले की जांच की मांग उठाई तो यह जांच रोहतक पुलिस के पास चली गई.
रोहतक पुलिस के पास से यह मामला बाद में आगामी कार्रवाई के लिए भिवानी सीआईए को ट्रांसफर कर दिया गया. जिसके बाद भिवानी सीआईए 2 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील उर्फ शिला को गिरफ्तार कर लिया तब जाकर हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गोली मारकर लड़की की हत्या कर दी थी और उसके बाद उसका शव फार्म हाउस में दफना दिया था.
इस मामले में एसीपी गन्नौर आत्माराम बिश्नोई ने बताया कि भिवानी सीआईए की तरफ से गन्नौर थाने में सूचना मिली थी कि एक युवती का शव गढ़ी झंझारा रोड स्थित एक फार्म हाउस में गड्ढा खोदकर दबाया गया है. जिसके बाद वो नायब तहसीलदार शिवकुमार और थाना गन्नौर से पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उनकी मौजूदगी में गड्ढा खोदवाया गया जहां से युवती के शव का अवशेष बरामद हुआ है. शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील ने जिस फार्म हाउस में लड़की के शव को दफनाया था वो किसी राजेश नाम के व्यक्ति का है, उसने उस पर जबरन कब्जा किया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में दिनदहाड़े कार सवार को मारी 21 गोलियां