सोनीपत: प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 180 पार कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों के सामने रोटी का संकट पैदा हो गया है. वहीं गरीब लोगों की सहायाता के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं.
लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की सहायता के लिए सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं आगे आ रही है. वहीं गन्नौर में एक सामाजिक संस्था असहाय लोगों को खाना खिला रही हैं. गन्नौर वेलफेयर सोसाइटी भूखे लोगों का पेट भरने का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि गन्नौर वेलफ़ेयर सोसाइटी के सदस्य मध्यमवर्गी परिवार से आते है. इलके बावजूद ये लोग गरीबों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि संस्था द्वारा प्रतिदिन 2000 लोगों तक खाना पहुँचाया जारहा है.
गन्नौर वेलफेयर समिति के संरक्षक ललित बत्रा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन नहीं खुलता तब तक लोगों को खाना खिलानेका काम चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि 27 मार्च से संस्था द्वारा खाना बांटा जा रहा है. और जब तक लॉकडाउन है समाप्त नही होता तब तक वे जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- पलवल की सब्जी मंडियों में नहीं किया जा रहा है लॉक डाउन का पालन
उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है. गन्नौर वेलफेयर समिति के संरक्षक ललित बत्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी घर पर ही रहें. ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जीत हासिल की जा सके.