सोनीपत: भारतीय जनता पार्टी की गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी ने गुरुवार को हलके के करीब एक दर्जन गांवों को दौरा किया. इस अवसर पर उन्हें वोट देकर विधायक बनाने पर विधायक ने लोगों का धन्यवाद किया. विधायक निर्मल चौधरी ने धन्यवादी दौरे के साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को उनके जल्द समाधान का निर्देश दिया.
सोनीपत जिले से भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर गन्नौर की एकमात्र महिला प्रत्याशी निर्मल चौधरी अब अपने हलके के धन्यवादी दौरे पर हैं. इस दौरान निर्मल चौधरी ने दर्जनभर गांवों का दौरा कर लोगों का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें- रोहतक प्रशासन ने नहीं बनाया रैना बसेरा, कड़कड़ाती ठंड में फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर बेसहारा
विधायक निर्मल चौधरी ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने कहा कि आज हलके के गांवों का धन्यवादी दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली,पानी और पेंशन की ज्यादा दिक्कत आ रही है.
विधायक ने कहा कि जितनी भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बता दें कि निर्मल चौधरी का अपने हलके में ये पहला धन्यवादी दौरा था. देखने वाली बात होगी कि निर्मल चौधरी लोगों की कितनी समस्याओं का समाधान कर पाती हैं.