ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग ने गन्नौर में लिए पानी के सैंपल, लोग कई बार कर चुके हैं शिकायत - पेयजल समस्या गन्नौर सोनीपत

गन्नौर शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी. जिसकी लोग कई बार अधिकारियों को शिकायत दे चुके थे. लोगों की शिकायत के बाद शहरभर से सैंपल लिए गए.

gannaur health department collect drinking water sample
स्वास्थ्य विभाग ने गन्नौर में लिए पानी के सैंपल, लोग कई बार कर चुके थे शिकायत
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 9:15 PM IST

सोनीपत: पिछले काफी समय से गन्नौर शहर के लोग साफ पानी के पीने की समस्या से बढ़ जूझ रहे हैं. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दी. जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते शहर के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. पिछले कई महीने से शहर के लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है.

गंदे पानी से बीमारियां फैलने का डर

नगरवासी पवन कुमार, सतीश, मोहित, रवि, जोगिंद्र समेत तमाम लोगों का कहना है कि करीब छह महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. पीने के पानी से गंदी बदबू आती है. समस्या का समाधान ना होने से लोग यही पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो यहां पर बीमारियां फैल जाएंगी.

लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं सीवरेज लीकेज होने से कहीं उसका पानी तो पीने के पानी मिल रहा. उन्होंने कहा कि विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर आकर गंदे पानी की सप्लाई का मुआयना कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला है.

नगर पालिका के कार्यवाह चेयरमैन सुनील लंबू ने बताया कि शहर के लोगो को गंदे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वे इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं. कार्यालय में लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने लिए पानी के सैंपल

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइज रमेश धनखड़ ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के पानी के टैंकों से सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई सीधी हो रही है, उसमें फिटकरी भी नहीं डाली जा रही है. सुपरवाइजर ने बताया कि सैंपल सील करके भेज दिए गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः-हिसार हवाई अड्डे को लेकर डिप्टी सीएम की हाई लेवल मीटिंग, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

उपमंडल अधिकारी ने बताया कि उनके पास शहर के लोगों की शिकायत आ रही थी कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में पेयजल गंदा भेजा जा रहा है, जो पानी भेजा जा रहा वो पीने तो दूर कपड़े धोने लायक भी नहीं है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

सोनीपत: पिछले काफी समय से गन्नौर शहर के लोग साफ पानी के पीने की समस्या से बढ़ जूझ रहे हैं. कई बार लोगों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दी. जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते शहर के लोगों को गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. पिछले कई महीने से शहर के लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है.

गंदे पानी से बीमारियां फैलने का डर

नगरवासी पवन कुमार, सतीश, मोहित, रवि, जोगिंद्र समेत तमाम लोगों का कहना है कि करीब छह महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. पीने के पानी से गंदी बदबू आती है. समस्या का समाधान ना होने से लोग यही पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो यहां पर बीमारियां फैल जाएंगी.

लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं सीवरेज लीकेज होने से कहीं उसका पानी तो पीने के पानी मिल रहा. उन्होंने कहा कि विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर आकर गंदे पानी की सप्लाई का मुआयना कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला है.

नगर पालिका के कार्यवाह चेयरमैन सुनील लंबू ने बताया कि शहर के लोगो को गंदे पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वे इस बारे में कई बार विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं. कार्यालय में लिखित में शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने लिए पानी के सैंपल

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइज रमेश धनखड़ ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के पानी के टैंकों से सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पानी की सप्लाई सीधी हो रही है, उसमें फिटकरी भी नहीं डाली जा रही है. सुपरवाइजर ने बताया कि सैंपल सील करके भेज दिए गए हैं और उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ेंः-हिसार हवाई अड्डे को लेकर डिप्टी सीएम की हाई लेवल मीटिंग, इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

उपमंडल अधिकारी ने बताया कि उनके पास शहर के लोगों की शिकायत आ रही थी कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में पेयजल गंदा भेजा जा रहा है, जो पानी भेजा जा रहा वो पीने तो दूर कपड़े धोने लायक भी नहीं है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए हैं. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.