सोनीपत: खरखौदा में एक किसान में करीब तीन साल पहले अपने चार बीघा खेत में बाग लगाया. इस बाग में किसान ने आम, अमरूद, मौसमी और अनार सहित तमाम फलदार पेड़ लगाए. किसान इन पेड़ों की देखभाल अपने अपने बच्चों की तरह कर रहा था. उन पेड़ों को हर रोज पानी लगाता. उनकी गुड़ाई करता. किसान को उम्मीद थी कि एक दिन ये पेड़ उसको जरूर फल देंगे, लेकिन किसी को इस किसान की मेहनत रास नहीं आई है. उसके बच्चों की तरह पाले गए पेड़ों को तोड़ दिया.
बात खरखौदा गांव सिलाना की है. गांव सिलाना में रामदत्त शर्मा नाम का ये किसान तीन सालों से अपने पेड़ों की देखभाल कर रहा था. इनमें से कई पेड़ तो ऐसे थे जिन पर फल भी आने शुरू हो गए थे. वहीं कुछ फल फूल लगे हुए थे. जब किसान सुबह अपने खेत पर पहुंचा तो अपने बाग को देखकर वो हताश हो गया. उसने पाया कि खेत में लगे उसके बाग को किसी ने तहस-नहस कर दिया.
किसान ने बताया कि बगीचे के अंदर जाने पर उसे एक डंडा और टॉर्च मिली, जोकि उसके खेत के पास रहने वाले एक व्यक्ति राजेंद्र की है. इसके साथ ही उसके खेत में लगे ट्यूबवेल के स्टार्टर पर भी डंडे मारे गए हैं. इस घटना से उसके करीब 70-80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. किसान ने फरमाणा चौकी में शिकायत दी है. साथ ही आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. किसान का कहाना है कि पुलिस मौके का मुयायना करे और उसके न्याय दिलाए.
ये भी पढ़ें:-मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार