सोनीपतः ईटीवी भारत हरियाणा की टीम लगातार किसान आंदोलन की अलग-अलग तस्वीरें अपने दर्शकों को दिखा रही है. इस दौरान हमने देखा कि किसानों की सेवा करने के लिए सामाजिक संगठन ही नहीं बल्की नौकरी पेशे वाले लोग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब के एक हेयर सैलून के मालिक ने भी किसान आंदोलन में आए किसानों के लिए फ्री हेयर कटिंग की सेवा शुरू की है.
हेयर सैलून के मालिक का कहना है कि हम पंजाब के रहने वाले हैं और जिस दिन से किसान आंदोलन चला हुआ है उसी दिन से किसानों की सेवा करने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे हैं. इस दौरान किसानों के बाल फ्री में काटे जा रहे हैं. उनका कहना है कि किसान दिन रात मेहनत करके हमें खाना देता है. हमारी सेवा करता है. इसीलिए हम किसानों की मदद करने के लिए पहुंचे हैं और लगातार फ्री में कटिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः फतेहाबाद में किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ किया दिल्ली कूच, वीडियो आया सामने
इस दौरान हेयर सैलून के मालिक ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि वो जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापल लें, ताकि किसान इस आंदोलन पर बंद करे. इसके अलावा जो आमजन प्रभावित है वो भी अपने काम पर वापस लौट सके.