सोनीपत: हरियाणा पुलिस में अपनी सेवाएं दे चुके पूर्व डीजीपी शील मधुर (Former Haryana DGP Sheel Madhur) लगातार जनता के बीच जाकर उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के तहत पूर्व डीजीपी शील मधुर ने राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने के लिए जन जागरण अभियान की शुरुआत भी की है. इसी कड़ी में शील मधुर सोनीपत सेक्टर-23 के लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से इस अभियान से जुड़ने की विनती (National Flag Day in sonipat) की.
पूर्व डीजीपी ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए जनता से अपील की कि जनता सरकार को जगाए कि अन्य देशों की तरह हमारे देश में भी राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया जाए. उन्होंने कहा कि विदेशों में राष्ट्रीय ध्वज दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन 75 साल आजादी के पूरे करने के बावजूद भी आ तक भारत में राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाने का कोई भी दिन नहीं है. बता दें कि पूर्व डीजीपी पिछले डेढ़ साल से राष्ट्रीय ध्वज घोषित किए जाने को लेकर हरियाणा और अन्य राज्यों के लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को एक दिन ऐसा तय करना चाहिए कि जिस दिन हम अपना राष्ट्रीय ध्वज दिवस बड़े धूमधाम से मना सकें.
पूर्व डीजीपी शील मधुर ने कहा कि अपना राष्ट्रीय ध्वज सभी के लिए प्रेरणादायक होता है और तिरंगा हमारे लिए गर्व की बात है. सभी देशों में राष्ट्रीय ध्वज दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आजादी के 75 साल पूरे होने के बावजूद भी हमारे देश में अभी तक राष्ट्रीय ध्वज दिवस नहीं मनाया जाता. इस बाबत पहले राष्ट्रपति के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. हमारे लिए तो यह और भी बड़े गर्व की बात है क्योंकि हमे आजादी बड़े संग्राम के बाद मिली है. उन्होंने कहा कि अगर हम राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाना शुरू करेंगे तो हम सभी में देशभक्ति की भावना और ज्यादा बढ़ेगी.