सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है. एक तरफ जहां सरकार की ओर से आज किसानों को लिखित प्रस्ताव दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर किसानों की संख्या बढ़ने का सिलसिला भी जारी है.
पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार सिंघु बॉर्डर भी पहुंच रहे हैं. आज आंदोलन के 14वें दिन किसानों का बड़ा जत्था भी सिंघु बॉर्डर पहुंचा है. किसानों के इस जत्थे ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के सामने डेरा डाल दिया है.