सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन दिल्ली से लगती सीमाओं पर लगातार जारी है. सोनीपत में भी किसानों ने कृषि कानूनों को विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसके लिए किसानों ने करीब 35 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टरों की श्रंखला बनाई. जो सोनीपत से शुरू होकर गोहाना तक गई.
किसानों का कहना है कि ये श्रंखला उन्होंने रविदास जयंती और चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस के अवसर पर बनाई है. किसानों का कहना है कि उनका सभी को संदेश है कि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग मंगवाना चाहते हैं. किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर श्रंखला के जरिए उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: 28 दिन बाद जेल से रिहा होकर टोहाना पहुंचे किसानों का हुआ जोरदार स्वागत
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद आज किसानों ने रविदास जयंती मनाई और चंद्रशेखर आजाद का शहीदी दिवस भी बनाया. सोनीपत में रतनगढ़ गांव से किसानों ने ट्रैक्टरों की श्रंखला बनाई और वहीं किसान शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठ गए. किसानों का कहना है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. जब तक उनकी मांगेंं पूरी नहीं होंगी तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा.