सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे होने पर आज किसानों ने देश भर में काला दिवस मनाया. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर भी काला दिवस मनाया गया.
सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन दफ्तर के सामने किसान इकट्ठा हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया. इसी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस आह्वान का असर देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने फूंका पीएम मोदी का पुतला
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद अलग-अलग तरीके से सरकार पर दबाव बनाने का काम भी कर रहे हैं. सयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि 26 मई को किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो जाएंगे, लेकिन सरकार 3 कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर रही है जिसके चलते काला दिवस मनाया जाएगा.
वहीं किसान मोर्चा के आह्वान पर सोनीपत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर देखने को मिला. गांव लहलहेड़ी की महिला किसानों ने गांव में पीएम मोदी का पुतला फूंका और अपने-अपने घरों पर काले झंडे लगाए. महिला किसान माही ने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे और आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों ने बंद करवाया शोरूम तो संचालक हुआ भावुक, कहा- 'हम किसानों के साथ, पर परिवार को भी तो पालना है'