पंचकूला: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 संपन्न हो गई है. पंचकूला जिले में रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में 2689 विद्यार्थियों में से 1975 छात्रों ने परीक्षा दी. जबकि परीक्षा के दौरान 714 बच्चे अनुपस्थित रहे.
पंचकूला में सात केंद्रों पर हुई परीक्षा: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य रूपचंद ने बताया कि यह परीक्षा जिला पंचकूला के सात परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई. घनी धुंध में भी बच्चे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे. इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने रायपुररानी के केंद्र का निरीक्षण किया. इसके अलावा सभी सात परीक्षा केंद्रों की सुचारू व्यवस्था की गई थी. सभी केन्द्रों में परीक्षा अच्छे से संपन्न हुई. कहीं भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई.
केंद्रों पर समय से पहले पहुंचे छात्र: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को लेकर बच्चों में भारी उत्साह देखा गया. ठंड और घनी धुंध के बीच भी बच्चे परीक्षा केंद्रों समय से पहले पहुंच गए थे, ताकि किसी प्रकार की समस्या न आए. छात्रों के साथ उनके परिजन और अभिभावक भी केंद्रों के बाहर उपस्थित रहे.
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का किया आभार प्रकट: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने परीक्षा के सफल आयोजन पर स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों का आभार प्रकट किया.
जानिए कब आएगा रिजल्ट: जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पहले चरण में 18 जनवरी रविवार को संपन्न हो चुकी है. वहीं, 12 अप्रैल 2025 को दूसरे चरण का एग्जाम है. परीक्षा के परिणाम ग्रीष्मकालीन जेएनवी के लिए मार्च 2025 में आएगा, जबकि शीतकालीन जेएनवी के लिए मई 2025 में रिजल्ट की घोषणा होगी.
ये भी पढ़ें:जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी, नोट कर लें परीक्षा का सही समय