ETV Bharat / state

गोहाना अनाज मंडी में नहीं बन रहे गेट पास, किसान घंटों लंबी लाइन में लगने को मजबूर - Grain market gohana crop purchase

गोहाना की अनाज मंडी में किसानों के गेट पास नहीं बन रहे. जिसकी जवह से किसानों में खासा रोष देखने को मिला है.

Gohana Grain Mandi Gate Pass
Gohana Grain Mandi Gate Pass
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में किसानों को गेहूं खरीद से पहले गेट पास बनवाने में परेशानी हो रही है. किसानों का आरोप है कि वो दो दिन से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें अनाज मंडी का गेट पास नहीं मिला है. जिसकी वजह से किसानों में खासा रोष देखने को मिला.

किसानों का आरोप है कि गेट पास की तकनीकि खामी का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है. सब सब ठीक होता है तो उनसे कोई-ना कोई कागज मंगवाया जाता है. वहीं मार्केट कमेटी सचिव और अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

गोहाना अनाज मंडी में नहीं बन रहे गेट पास,

लाठ गांव के किसान ने बताया कि 5 एकड़ की फसल गोहाना अनाज मंडी में लेकर आए हैं. वो गेट पास बनवाने के लिए कल से लाइन में लगे थे, लेकिन आज तक उनका गेट पास नहीं बना है. किसानों ने कहा कि हमें घर पर और भी जरूरी काम है और हम यहां गेट पास के लिए घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल जिले में हुई 9 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद, उठान नहीं होने से किसान परेशान

मोहाना के निवासी किसान सुरेंद्र ने बताया कि किसान को गेट पास के नाम से बेवजह दुखी करने का काम किया जा रहा है. कल से हम गेट पास बनवाने के लिए यहां पर खड़े हैं, लेकिन कल भी टेक्निकल कमी बताकर हमें वापस भेज दिया गया. आज भी सुबह 6 बजे से वो लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक गेट पास नहीं बना.

सोनीपत: गोहाना अनाज मंडी में किसानों को गेहूं खरीद से पहले गेट पास बनवाने में परेशानी हो रही है. किसानों का आरोप है कि वो दो दिन से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें अनाज मंडी का गेट पास नहीं मिला है. जिसकी वजह से किसानों में खासा रोष देखने को मिला.

किसानों का आरोप है कि गेट पास की तकनीकि खामी का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है. सब सब ठीक होता है तो उनसे कोई-ना कोई कागज मंगवाया जाता है. वहीं मार्केट कमेटी सचिव और अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

गोहाना अनाज मंडी में नहीं बन रहे गेट पास,

लाठ गांव के किसान ने बताया कि 5 एकड़ की फसल गोहाना अनाज मंडी में लेकर आए हैं. वो गेट पास बनवाने के लिए कल से लाइन में लगे थे, लेकिन आज तक उनका गेट पास नहीं बना है. किसानों ने कहा कि हमें घर पर और भी जरूरी काम है और हम यहां गेट पास के लिए घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- पलवल जिले में हुई 9 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद, उठान नहीं होने से किसान परेशान

मोहाना के निवासी किसान सुरेंद्र ने बताया कि किसान को गेट पास के नाम से बेवजह दुखी करने का काम किया जा रहा है. कल से हम गेट पास बनवाने के लिए यहां पर खड़े हैं, लेकिन कल भी टेक्निकल कमी बताकर हमें वापस भेज दिया गया. आज भी सुबह 6 बजे से वो लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक गेट पास नहीं बना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.