सोनीपत: हरियाणा एसटीएफ की गुरुग्राम और सोनीपत टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गांव मोखरा रोहतक के रहने वाले सोहित उर्फ़ रेंचो , बिजेंद्र व राहुल को गिरफ्तार किया. इनके क़ब्ज़े से 4 देसी पिस्तौल व भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. सोहित व बिजेंद्र के पैर में गोली लगी है. दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
हरियाणा की गुरुग्राम व सोनीपत टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश सोहित उर्फ रेंचो, बिजेंद्र व राहुल किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सोनीपत में घूम रहे हैं. एसटीएफ ने तीनों को सेक्टर 7 में घेर लिया. तीनों ने पुलिस पर फायर कर दिए.
गनीमत ये रही कि एएसआई अशोक बुलट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. एक गोली उसमे अटक गई. जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनो को धर दबोचा गया. जिसमे एक-एक गोली सोहित व बिजेंद्र को लगी. जिनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
पकड़े गए बदमाशों पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विपिन कादयान ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा पुलिस अपराधी सोहित, बिजेंद्र और राहुल सेक्टर 7 की तरफ आने वाले है.
एसटीएफ गुरुग्राम और सोनीपत ने वहां जाल बिछाया. तीनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमे हमने भी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में सोहित और बिजेंद्र को गोली लगी. दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया है. सभी पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट की दर्जनों वारदात देने का आरोप है. सभी मामलों की तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत बंद: हिसार में रोडवेज की आवाजाही ठप, बे'बस' नजर आए यात्री