ETV Bharat / state

बरोदा विधानसभा उपचुनाव: बॉक्सर दिनेश होंगे राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के उम्मीदवार

राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की ओर से बरोदा उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. पार्टी ने बॉक्सर दिनेश को अपना उम्मीदवार चुना है.

rashtriya lokswaraj party announced dinesh boxer as candidate for baroda by election
बरोदा के रण में उतरा पहला उम्मीदवार, RLSP ने सबसे पहले किया नाम का ऐलान
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:24 AM IST

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज है. तारीखों का एलान होने से पहले ही बरोदा के रण में पहला उम्मीदवार उतर चुका है. राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की ओर से सब से पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की तरफ से आउलाणा गांव निवासी और युवा खिलाड़ी दिनेश को अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

उम्मीदवार के ऐलान से पहले राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. ये बैटक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में की गई. जिसके बाद रणबीर सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास टिकट के लिए 10 नाम आए थे. बैठक में सभी नामों पर चर्चा की गई और अंत में बॉक्सर दिनेश के नाम पर मुहर लगाई गई.

बॉक्सर दिनेश ने बताई हलके की ये समस्याएं

बैठक के दौरान बॉक्सर दिनेश ने कहा कि बरोदा हलके में समस्याएं इतनी ज्यादा हैं कि ऐसा महसूस होता है कि यहां कभी कोई विकास कार्य हुआ ही न हो. हलके में पानी निकासी की समस्या है जिस कारण हलका बीमारी का घर बन चुका है. अगर पानी निकासी ठीक कर दी जाए तो बरोदा के लोग बीमारियों से भी बच सकेंगें. हलके में सड़कों का ये हाल है कि गड्ढ़ों में सड़क नजर आती है. बिजली के कट इतने हैं कि लोगों का जीवन बेहाल है. स्कूलों में शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है. स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाएं जीरो के सामान हैं.

ये भी पढ़िए: गृह मंत्री ने हारे हुए जुआरी से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- उनकी कोई नहीं सुनता

'उम्मीदवार को देना होगा शपथ पत्र'

रणबीर सिंह शर्मा ने कहा कि बॉक्सर दिनेश को भी शपथ पत्र देना होगा, ताकि विधायक बनने के बाद जनता के साथ कोई धोखा न हो और जनसेवा अच्छे से करें. इस बात पर सहमति दर्ज करवाते हुए बॉक्सर दिनेश ने कहा कि वो शपथ पत्र तो देंगें ही साथ ही विधायक बनने के बाद 73वें संशोंधन के तहत ग्राम स्वराज्य की स्थापना करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगें.

सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज है. तारीखों का एलान होने से पहले ही बरोदा के रण में पहला उम्मीदवार उतर चुका है. राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की ओर से सब से पहले अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की तरफ से आउलाणा गांव निवासी और युवा खिलाड़ी दिनेश को अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

उम्मीदवार के ऐलान से पहले राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. ये बैटक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व आईजी रणबीर सिंह शर्मा की अध्यक्षता में की गई. जिसके बाद रणबीर सिंह शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास टिकट के लिए 10 नाम आए थे. बैठक में सभी नामों पर चर्चा की गई और अंत में बॉक्सर दिनेश के नाम पर मुहर लगाई गई.

बॉक्सर दिनेश ने बताई हलके की ये समस्याएं

बैठक के दौरान बॉक्सर दिनेश ने कहा कि बरोदा हलके में समस्याएं इतनी ज्यादा हैं कि ऐसा महसूस होता है कि यहां कभी कोई विकास कार्य हुआ ही न हो. हलके में पानी निकासी की समस्या है जिस कारण हलका बीमारी का घर बन चुका है. अगर पानी निकासी ठीक कर दी जाए तो बरोदा के लोग बीमारियों से भी बच सकेंगें. हलके में सड़कों का ये हाल है कि गड्ढ़ों में सड़क नजर आती है. बिजली के कट इतने हैं कि लोगों का जीवन बेहाल है. स्कूलों में शिक्षा स्तर गिरता जा रहा है. स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाएं जीरो के सामान हैं.

ये भी पढ़िए: गृह मंत्री ने हारे हुए जुआरी से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- उनकी कोई नहीं सुनता

'उम्मीदवार को देना होगा शपथ पत्र'

रणबीर सिंह शर्मा ने कहा कि बॉक्सर दिनेश को भी शपथ पत्र देना होगा, ताकि विधायक बनने के बाद जनता के साथ कोई धोखा न हो और जनसेवा अच्छे से करें. इस बात पर सहमति दर्ज करवाते हुए बॉक्सर दिनेश ने कहा कि वो शपथ पत्र तो देंगें ही साथ ही विधायक बनने के बाद 73वें संशोंधन के तहत ग्राम स्वराज्य की स्थापना करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.