सोनीपत: गोहाना में रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी पार्टी और गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 100 दिन में सिर्फ विभाग में लूटने की होड़ लगी रही. कौन-सा महकमा किसके पास और आपस की सिक्योरिटी की राजनीति चलती रही.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आम जनता के लिए हरियाणा सरकार ने 100 दिन में कुछ नहीं किया गठबंधन सरकार में दोनों पार्टियों की आज तक कोई कॉमन मीटिंग भी नहीं हुई.
गोहाना पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा जेजेपी पार्टी पर बोलते हुए कहा आज जेजेपी पार्टी के 10 विधायक अपनी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं है. क्योंकि कई लोग कांग्रेस की पृष्ठभूमि से हैं और कुछ बीजेपी की पृष्ठभूमि से हैं. उनके आपस में मन मेल नहीं खाते और यह नेचुरल गठबंधन नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये अवसरवादी गठबंधन है और दोनों पार्टियों ने 100 दिन में विभागों का बंटवारा कर लूटने खसोटने का काम किया है.
ये भी पढे़ंः सिरसा: डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत